अंकिता भंडारी हत्याकांड पर धामी का एक्शन, आरोपी के भाई और पिता को BJP निकाल फेंका

0
149
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर धामी का एक्शन, आरोपी के भाई और पिता को BJP निकाल फेंका

19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले को लेकर पूरे उत्तराखंड के लोगों में रोष का माहौल है, सभी लोेग एक स्वर से बेटी को इंसाफ देने की बात कह रहे हैं, इस मामले पर लगातार एक्शन मोड पर बने सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा अब एक और कड़ा कदम उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: निशब्द: उत्तराखंड की बेटी अंकिता को लेकर सामने आई बेहद दुखद खबर

अपने घर से कई सपने लिए, मां बाप का सहारा बनने के लिए उन्हें एक अच्छा जीवन देने के लिए उत्तराखंड की एक बेटी अंकिता नौकरी करने ऋषिकेश तो आई लेकिन उस बेटी को जरा सा भी अंदाजा ना था कि आगे चलकर उसके साथ ये भयानक घटना होने वाली है, जी हां अंकिता भंडारी जिसकी हत्या मामले की एक के बाद एक कड़ियां खुलती चली जा रही है, जिसके बाद से ही पूरा प्रदेश बेटी को इंसाफ दिलाने के खातिर सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतर आया आया.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बसना चाहते हैं नान पाटेकर, इस तरह जताई इच्छा

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए  Pushkar Singh Dhami लगातार एक्शन मोड में बने हुए हैं, आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद अब धामी ने आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य जो कि बीजेपी नेता रहे हैं और उनके पुत्र डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित उपाध्यक्ष अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003 की धारा 5 की उपधारा 3 (च) के तहत तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर आरोपी पुलकित के ऋषिकेश स्थित रिजॉर्ट को शुक्रवार आधी रात पौड़ी जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया, उन्होंने इसके अलावा, उत्तराखंड के समस्त रिजॉर्ट की जांच करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट।