सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं वेस्टर्न लुक में भी कहर ढाती हैं नेहा भंडारी, यहां देखें तस्वीरें

0

हिलीवुड एक्ट्रेस Neha Bhandari जो कई गढ़वाली गानों से आज पूरे उत्तराखंड में जानी जाती हैं, उनके चाहने वाले उन पर अपना खूब प्यार भी लुटाते है, और भई लुटाएं भी क्यों ना नेहा की अदा है ही ऐसी जो हर किसी को अपना दीवाना बना दें, अपने हर लुक को नेहा इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ जरूर शेयर करती हैं, कभी पहाड़ी गेटअप तो कभी स्टाइलिश लुक में नेहा कताई जहर नजर आती हैं, अभिनेत्री का हर अंदाज लोगों को घायल करने के लिए काफी होता है, नेहा स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस से लोगो के ऊपर कहर बरपाती है.

यह भी पढ़ें: आरती की माया में उलझे राकेश ने खोयी अपनी सुद-बुद

पहाड़ी लुक

इस पहाड़ी अटायर में नेहा काफी  खूबसूरत नजर आ रही हैं, पहाड़ी ड्रेस और ज्वेलरी अपने आप में बेहद यूनीक है, पहली पिक में नेहा भंडारी ने उत्तराखंडी घाघरा व आंगड़ी पहनी है जिसे उन्होंने सर पर पहने स्कार्फ से पूरा किया, तो वहीं दूसरी पिक में आप देख सकते हैं, नेहा ने चमोली की पारंपरिक ड्रेस पहनी है, इस पिक में उन्होंने प्रोपर पहाड़न लुक दिखाया, नाक में नथ, गले में गुलबंद और सिक्कों की माला से नेहा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है, यह पहा़ड़ी स्टाइल उन पर शोभा भी दे रहा है, उनका स्टाइल और खूबसूरती ही वजह है कि उत्तराखँड में उनके चाहने वालों की कतार हद से ज्यादा बड़ी है.

साड़ी लुक

ये सच्च है कि नेहा जिन्होंने बेहद कम समय में ही लाखों लोगों के दिलों को अपने एक्टिंग टैलेंट से चुरा लिया है, लेकिन इसी के साथ वे अपने लुक्स की वजह से भी सुर्खियां बटोर लेती हैं, एथनिक वियर हो या फिर एथलीजर हर अंदाज में नेहा कहर ढाती हैं, उनके साड़ी लुक की बात की जाए तो पिक मे आप देख सकते हैं कि साड़ी में नेहा एक दम झकास लग रही हैं, अपने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए नेहा ने एक पिक में पहाड़ी नथ तो दूसरी पिक में मिनी पर्स को कैरी किया है, जो कि उनकी पर्सनेलिटी को जच भी रहा है.

वेस्टर्न लुक

ट्रेडिशनल लुक से सभी को अपने अदाओं से कायल करने वाली नेहा भंडारी के वेस्टर्न लुक के आगे भी कोई टिक नहीं पाता है, अपने हर सॉन्ग, फंक्शन या फेस्टिव सीजन के लिए नेहा हमेशा ऐसे कपड़ों को चुनती हैं जो उनपर खूब फबते हैं, उनका कोई भी लुक आपको कभी भी बोरिंग नहींं लगेगा, अपने वेस्टर्न लुक में भी नेहा गजब लगती हैं जिसका प्रमाण ये तस्वीरें हैं.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट। 

Exit mobile version