इंग्लैंड पर भारी पड़े इंडिया लीजेंड्स के धुरंधर, तेंदुलकर बने मैन आफ द मैच

0
इंग्लैंड पर भारी पड़े इंडिया लीजेंड्स के धुरंधर, तेंदुलकर बने मैन आफ द मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 14वां अंतरराष्ट्रीय मैच देहरादून में बृहस्पतिवार को इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे इंग्लैंड पर सचिन भारी पड़ते दिखे, इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से शिकस्त दी, जिसके बाद से देश में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बसना चाहते हैं नान पाटेकर, इस तरह जताई इच्छा

देहरादून स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में India legends और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में 14वां मुकाबला खेला गया, इंग्लैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े, छठे ओवर में नमन स्टीफन पैरी की गेंद पर कैच थमा बैठे, जबकि नमन ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए, नमन के आउट होने के बाद सचिन का साथ देने सुरेश रैना आए.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर आउट , इस दिन होगी रिलीज

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को इंडिया लीजेंड्स व England legends के बीच मैच खेला गया, वर्षा के चलते मैदान गीला होने के कारण मैच डेढ़ घंटे देरी से रात नौ बजे शुरू हुआ, जिस कारण मैच को 15-15 ओवर का कर दिया गया, क्रिकेट का यह आयोजन उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा, इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज भी उपस्थित रहे.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट। 

Exit mobile version