UK Music junction के यूट्यूब चैनल से नया गीत ‘ऐजा मेरी खासपट्टी’ रिलीज हो गया है, ओम तरोनी और सुनीता नेगी की जोड़ी में आया यह गीत बेहद खूबसूरत है, यही वजह है की रिलीज होते ही इस गाने को भारी तादाद में लोगों ने देखा, और कंमेट बॉक्स पर खूब प्यार लुटाया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बसना चाहते हैं नान पाटेकर, इस तरह जताई इच्छा
Aeja Meri Khaspatti गीत को लिखने के साथ ही अपनी आवाज से सजाने तक की भूमिका अनिल रतूड़ी की रही, असीम मंगोली के म्यूजिक ने पुरे गीत में जान भरने का कार्य किया है, रिलीज होती ही यह गीत तेजी से वायरल हो रहा है, कमेंट बॉक्स पर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें: 1 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा संजय भंडारी का गीत ‘खासपट्टी कु मंडाण’, वीडियो वायरल
वीडियो मे Om Taruni और Sunita Negi मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं, ओम अपने आप में डायनामिक पर्सनालिटी हैं जो हर किसी गीत में फायर एक्ट से पुरे गीत की लाइमलाइट ले जाते हैं, वहीं उनके इस गीत की बात की जाए तो इसमें भी ओम का जबरदस्त अंदाज नजर आया तो वहीं सुनीता ने भी उनका बखूबी साथ दिया, दोनों की जोड़ी को सभी लोग खासा पसंद कर रहे हैं, वहीं आपको बता दें कि संदीप रतूड़ी ने इस गीत को प्रोड्यूस किया है, जिसका संपादन मोहिल कुमार द्वारा किया गया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो तुरंत UK MUSIC JUNCTION के यूट्यूब चैनल पर विजिट कर इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखे पूरा वीडियों:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट।