उत्तराखंड में बसना चाहते हैं नान पाटेकर, इस तरह जताई इच्छा

0
140
उत्तराखंड में बसना चाहते हैं नान पाटेकर, इस तरह जताई इच्छा

उत्तराखँड के हसीन वादियों का लुफ्त उठाने पहुंचे बॉलीवुड जगत के मशहूर अूभिनेता नाना पाटेकर ने देवभूमि की खूबसरती को देख यहीं बसने की इच्छा जताई है.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर आउट , इस दिन होगी रिलीज

नाना पाटेकर अपनी आगामी मराठी फिल्म की शूटिंग को लेकर रूद्रप्रयाग और चमोली के कई मनोहर स्थानों पर पहुंचे हैं, उत्तराखंड की खूबसूरती को देख वे यहां के कायल हो गए हैं, नाना पाटेकर ने उत्तराखंड में ही बसने की अपनी भावना व्यक्त की है, उन्होंने जोशीमठ इलाके में मोहल्ले में मकान बनाकर यहां बसने की इच्छा जताई है, बता दें नाना पाटेकर सुबह नाश्ते व राव के भोजन में एक-दो मंडुवे की रोटी और राई-पालक की सब्जी ले रहे हैं, इसी के साथ उन्हें पहाड़ी टोपी भी खूब पसंद आई वह, शूटिंग खत्म होने के बाद अपने मित्रों के लिए यह टोपी उपहार के रूप में अपने साथ ले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनकर सभी की आंखें हुईं नम

आपको बता दें कि फिल्म के लाइन निर्माता ऋषिकेश निवासी त्रिभुवन चौहान हैं जबकि फिल्म में श्रीनगर गढ़वाल के अभिषेक बहुगुणा और हरीश पुरी कला निर्देशक के रूप में हैं, इस मराठी फिल्म में देहरादून के अभिषेक मंडोला और बद्रीश छाबड़ा भी काम कर रहे हैं, फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर त्रिभुवन चौहान ने बताया कि नाना पाटेकर ने उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में बसने की इच्छा जताई है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट।