कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया, उनके परिवार द्वारा इस इसकी पुष्टि कर दी गई है, बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर आउट , इस दिन होगी रिलीज
दुनिया को हंसाने वाले Raju Srivastava किसी दिन हम सभी को यूं रूला देंगे ये बात शायद की किसी ने सोची होगी, बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं, बता दें कि 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान राजू की हालत स्थिर हुई, लेकिन फिर बिगड़ गई, एक महीने से ज्यादा समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद आखिरकार आज कॉमेडियन ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: हिंदी फिल्म ‘Dhaage’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, पहले ही दिन खचाखच भरा हॉल
राजू देश के एक बेहद ही पॉपुलर कॉमिडियन में से एक थे, कई रियलिटि शो, वा प्रोग्राम में उन्होंने लोगों को खूब गुदगुदाया, शुरूआती करियर में कई परेशानियों की मार झेलने वाले राजू ने कभी इन्हें अपने जुनून के आगे नहीं आना दिया, जिसकी बदौलत उन्होंने खूब नाम भी कमाया, कॉमेडी को एक अलग स्तर दिया, हर किसी को हंसाने वाले राजू के निधन की खबर से आज पूरे देश में दुख की लहर है, पीएम मोदी समेत तमाम नामी लोगों ने इस पर शोक जताया, मगर कहते हैं एक कलाकार कभी ने मरता, बल्कि अपनी कला से जिंदगी भर के लिए अमर हो जाता है, और इसी तरह राजू श्रीवास्तव भी हम सभी के साथ हमेशा जीवित रहेंगे.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट।