Ayushmann khurrana और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी जल्द ही रिलीज होने वाली है, फिल्म रिलीज से पहले हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, बतौर निर्देशक अनुभूति कश्यप की यह पहली फिल्म है, जो 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: हिंदी फिल्म ‘Dhaage’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, पहले ही दिन खचाखच भरा हॉल
डॉक्टर जी फिल्म की कहानी एक MBBS स्टूडेंट के बारे में है जो गाइनकॉलजिस्ट डिपार्टमेंट में अकेला मेल स्टूडेंट होता है, यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो ऑर्थो पढ़ना चाहता है लेकिन MBBS उसे गाइनकॉलजिस्ट वाला विभाग मिल जाता है, उस लड़के की किस्मत ऐसे पलटती है कि उसे गाइनकाॅलोजी में ही MBBS करना पड़ता है, अब आयुष्मान को पेशेंट देखना होगा या फिर क्लास लेना होगा, यह आयुष्मान के लिए बड़ी अजीब स्थिति बनने वाली है.
यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री में दोबारा धमाल मचाने को तैयार माधुरी, अपने आगे सबको किया फेल
फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की कहानी अनुभूति कश्यप, सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भरत ने लिखी है, जारी ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसे देख ऐसा लगता है कि आयुष्मान एक बार फिर हंसी मजाक में काफी गंभीर विषय को लोगों तक पहुंचाने वाले हैं, फैंस को आयुष्मान खुराना का यह अवतार बहुत पसंद आ रहा है,यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर पर फैंस के कमाल के रिएक्शन आ रहे हैं.
यहां पर देखें आयुष्मान की डॉक्टर जी ट्रेलर
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट।