उत्तराखंड के चलित विषयों पर गीत लिखने वाली अंजलि रमोला का नया गीत रिलीज हुआ है, कभी अग्निवीर तो कभी पलायन पर गीत लिखने वाली अंजलि इस बार भी आप लोगों के लिए मजेदार गीत ‘पम्पी का बाबा’ लेकर आई हैं, यह गीत पहाड़ के घर घर की समस्या ‘शराब’ पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: सौरभ मैठाणी के नए गीत पर निसार हुए दर्शक, रिलीज होते ही वीडियो वायरल
नमस्ते फिल्म्स से Anjali Ramola का नया गीत Pammi Ka Baba हाल ही में रिलीज हुआ, इसके लिरिक्स कौशल सिंह पंवार ने लिखे हैं, Hariom Sharan ने अपने संगीत से इस गीत को एक अलग रूप दिया, इस गीत का कॉन्सेप्ट पहाड़ के कई घरों की समस्या शराब को लेकर है, जिसमें दिखाया गया है किस तरह एक पत्नी अपने पति के शराब और नशे की आदत से कितनी परेशान है, वीडियो में आखिर तक पत्नी द्वारा अपने शराबी पति को फटकारते हुए दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: नताशा शाह के विकराल रूप से दर्शक हुए हैरान, वीडियों हो रहा है वायरल
वीडियो में दंपति की भूमिका में Lavkus Rana और Vanshika नजर आ रहे हैं, तो वहीं अंजलि भी अपने गाने को इंजॉय करती दिखी, अंजलि के इस गाने को उनके फैंस काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं, इस गीत को यूट्यूब पर 17 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना प्यार दिया है, कमेंट बॉक्स में अगर आप नजर डालेंगे तो देखेंगे किस तरह अंजलि की तारीफ हो रही है, वहीं आपको बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन Bhumi Films Studio ने किया है, डायरेक्ट अभिषेक गुसांई ने किया है, संपादन की जिम्मेदारी प्रदीप चमोली ने ली व प्रोड्यूस सिंपल जी द्वारा किया गया है, अगर आपने यह गीत अभी तक नहीं देखा तो तुरंत नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लेें.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट।