सौरभ मैठाणी के नए गीत पर निसार हुए दर्शक, रिलीज होते ही वीडियो वायरल

0
सौरभ मैठाणी के नए गीत पर निसार हुए दर्शक, रिलीज होते ही वीडियो वायरल

युवा गायक सौरभ मैठाणी की आवाज में रिकॉर्ड गीत हे सुवा रिलीज हो गया है, वीडियो में प्राची पंवार और अंकित रावत की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई, सौऱभ के गीतों का इंतजार करते दर्शक इस गीत को अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं, एक दिन में ही अच्छी संख्या में लोग इस गीत को देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: नताशा शाह के विकराल रूप से दर्शक हुए हैरान, वीडियों हो रहा है वायरल

SN FILMS UK के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से जारी किया गया है, गीत को Saurav Maithani ने बेहद खूबसूरत अंदाज में गाया है, गीत संगीत को पवन गुसांई ने सजाया है, वीडियो निर्देशन सोहन चौहान ,वीडियो डिजाइन का कार्य अनुज रावत ने किया है,वीडियो में आपको Ankit Rawat और Prachi Panwar  के बीच रोमांस देखने को मिलेगा, उनकी कैमिस्टी पर दर्शक उन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छा रही है पहाड़ के कुतग्यलि बॉय दीपक चमोली की कैसियो धुन 

प्रेमी कपल पर आधारित यह पूरा गीत है, सौरभ की आवाज ने इस गीत को और भी आर्कषक बनाया, तो वहीं अंकित और प्राची ने भी अपने अभिनय के जलवे पूरे पूरे बिखेरे, वीडियो में दोनों एक साथ हर लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं, यह जोड़ी इससे पहले भी कई गीतों में अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत चुकी है, और इस बार फिर इन्होंने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, दर्शकों से इस गीत को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रया देखने को मिल रही है, आपको Hey Suwa गाना कैसा लगा हमें कंमेट कर जरूर बताएगा.

यहां देंखे पूरा वीडियो: 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट। 

Exit mobile version