उत्तराखँड के बेहद चर्चित गायिका अनीशा रांगड़ जिन्हें आपने हमेशा साधारण वेशभूषा में देखा होगा, हांलाकि उनकी इस सादगी के भी कई दीवाने हैं, अपनी आवाज और साधेपन से अनीशा भीड़ में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं, इन दिनों उनका लेटेस्ट फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है जिसको लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: हिंदी फिल्म ‘Dhaage’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, पहले ही दिन खचाखच भरा हॉल
अपनी आवाज से आप सभी के दिलों पर राज करने वाली, हर फंक्शन पे चार चांद लगाने वाली Anisha Ranghar इस बार अपने गीत से नहीं बल्कि इस अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, वायरल तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत लग रहीं हैं, अपने इस लुक से अनीशा इंडस्ट्री की सभी अभिनेत्री को फेल कर रही हैं, अनीशा के इस पहाड़ी अटायर को देख हर किसी की नजरें बस उनकी इन तस्वीरों पर टिक गई हैं.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छा रही है पहाड़ के कुतग्यलि बॉय दीपक चमोली की कैसियो धुन
इन तस्वीरों में अनीशा उत्तराखंडी वेश भूषा में कहर ढा रही हैं, अपने ग्लैमरस आंदज से उन्होंने इंटरनेट का पारा हाई करा हुआ है, नारंगी और हरे रंग के घघरी के साथ उन्होंने उत्तराखंडी नथ से अपने इस लुक को कंप्लीट किया, उन्होंने इस बार अपने फैशन सेंस को थोड़ा सा चेंज करने की कोशिश की, अनीशा रांगड़ ने यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, उनके फैंस लगातार कमेंट बॉक्स पर जमकर तारीफ कर रहे हैं, आपको उनका ये लुक कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं.
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।