16 सिंतबर को उत्तराखंड में शूट की गई हिंदी फिल्म‘Dhaage’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, सोहन उनियाल द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंचे, फिल्म को उत्तराखंड की जनता से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी का ये लड़का रातों रात बना स्टार, पूरा प्रदेश कर रहा गर्व
इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ था, उत्तराखंड में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इस फिल्म का नाम ना सुना हो, बढ़े ही ताबड़तोड़ से इस फिल्म का प्रमोशन पिछले कुछ महिने से चलता रहा, जिसकी बदौलत इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल था, और यही वजह है कि रिलीजिंग के पहले ही दिन इस फिल्मों को देखने वालें लोगों की लंबी कतार देखने को मिली, देहरादून के राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में धागें मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो का पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रिबन काटकर विधिवत फिल्म का विमोचन किया, उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के लगभग सभी नामी लोग Sohan Uniyal द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देखने को पहुंचे, हॉल से निकलने के बाद सभी दर्शक इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, सोहन के इस प्रयास की हर किसी ने सरहाना की, उत्तराखंड से पहली बार किसी फिल्म का इतने बड़े प्लेटफॉर्म में दिखना वाकई गर्व का विषय है, जिससे सभी उत्तराखंडी बेहद खुश हैं, पलायन और प्रेम कहानी पर आधारित यहा पूरी फिल्म है, जो हर किसी को काफी टच कर गई.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छा रही है पहाड़ के कुतग्यलि बॉय दीपक चमोली की कैसियो धुन
‘Dhaage’ फिल्म के प्रोड्यूसर सोहन उनियाल ने अपनी इस फिल्म में उत्तराखंड के कलाकारों को तबज्जों दी हैं, उनकी इस फिल्म को उत्तराखंड की हासीन वादियों में फिल्माया गया है, फिल्म में उत्तराखंड के पलायन को भी दर्शाया गया है. फिल्म में प्रोड्यूसर सोहन उनियाल भी स्वयं एक विधायक के रोल में नजर आए, इस फिल्म में मुख्य किरदार में मेरठ निवासी निखिल चौधरी दिखाई देिए, जबकि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री उत्तराखंड की स्वाती नेगी हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।