हल्द्वानी का ये लड़का रातों रात बना स्टार, पूरा प्रदेश कर रहा गर्व

0
237
हल्द्वानी का ये लड़का रातों रात बना स्टार, पूरा प्रदेश कर रहा गर्व

हल्द्वानी रामपुर रोड निवासी लक्ष्य परिहार इन दिनों एमटीवी पर चल रहे रैप के रियलिटी शो ‘हसल 2.0’ में बतौर प्रतिभागी नजर आ रहे हैं, वह “LXSH” नाम से रैप लिखते और रैप करते हैं, इस शो में टॉप 15 रैपर्स को जगह मिली जिनमे से एक नाम उनका भी है, जो कि उत्तराखंड के लिए बेहद गर्व का विषय है.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छा रही है पहाड़ के कुतग्यलि बॉय दीपक चमोली की कैसियो धुन

उत्तराखंड का युवा आज देश विदेशों में अपने नाम का डंका बजा रहा है, हर क्षेत्र में यहां के युवा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है, शिक्षा, खेल, मनोरंजन से लेकर हर क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं, अब प्रदेश का एक और युवा जो कि टीवी जगत में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहा है, जी हां हल्द्वानी के lakshya pariha इन दिनों MTV पर चल रहे रैप के रियलिटि शो ‘हसल 2.0‘में अपने हुनर के जलवे बिखेर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा सूर्यपाल का नया गीत ‘बिरमा’

इस शो में टॉप 15 रैपर्स को जगह मिली है, ऐसे में उत्तराखंड से लक्ष्य का चुना जाना हर प्रदेशवासी के लिए गर्व की बात है, हसल में एक परफॉर्मेंस में उन्होंने गौला नदी से लेकर नेगी प्वाइंट तक का जिक्र किया है, लक्ष्य का कहना है कि उनका सबसे बड़ा सपना यही है कि वह हल्द्वानी को पूरे देश व विश्व में प्रसिद्धि दिला सकें, जिसके लिए वो लगातार प्रयासरत हैं.

यहां देखें उनका FIRE VEDIO

 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।