लॉकअप विनर मुनव्वर फारूकी ने लॉकअप में अंजली अरोड़ा के साथ अपनी स्वीट केमिस्ट्री को लेकर खूब हैडलाइन ली, लेकिन लॉकअप से निकलकर जब मुनव्वर ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया, अब उऩके इस रिस्ते को लेकर जो बात सामने निकलकर आ रही है उसे सुनकर उनके फैंस काफी SHOCKED हैं.
यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री में दोबारा धमाल मचाने को तैयार माधुरी, अपने आगे सबको किया फेल
कंगना के शो लॉकअप मे अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर के बीच नजदीकियां सुर्खियों में रही थीं, हर किसी ने उनकी जोड़ी को काफी पंसद किया जिसकी बदौलत उन्हें गेम में भी बनाए रखा, लेकिन इस शो को जीतने वाले Munawar Faruqui ने शो जीतने के बाद जब अपने रिस्ते को लेकर खुलासा किया, तो उसे जानकर मानों एक पल में उनके फैंस को धक्का लग गया हो, इन सबसे बाजूद भी मुनव्वर के फैंस ने उनके और उनकी गर्लफ्रेेंड नाजिला के रिस्ते को भी पसंद करना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर अचानक अब इनके ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को कंफ्यूज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 10 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने संभाला बिजनेस
गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ ब्रेकअप की खबरों पर मुनव्वर ने आखिरकार रिएक्ट किया है, मुनव्वर ने इन रूमर्स को खारिज कर दिया, उन्होनें इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर साबित किया है कि, वो अभी भी नाजिला के साथ रिलेशनशिप में हैं, वीडियो में मुनव्वर अपने और नाजिला के ब्रेकअप पर लिखे आर्टिकल को दिखा रहे हैं और उसके बाद पास में मौजूद नाजिला को भी दिखा रहे हैं, जो गोला खा रही हैं.
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।