उत्तराखंड के बहुचर्चित गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत Birma आखिरकार आज यानि बृहस्पतिवार को रिलीज हो गया है, आज ही रिलीज इस गीत के व्यूज में लगातार भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, साथ ही वीडियो में मौजूद नताशा शाह और अनुज टाइगर की जोड़ी ने अपने जबरदस्त अभिनय से इसे और भी खास बना दिया.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब भाया हेमा नेगी करासी का नया जागर ‘जाग नंदा’
मधुर आवाज के धनी Suryapal Shriwan की आवाज में नया गीत बिरमा का हाल ही में पोस्टर जारी किया गया था, उसके बाद कमेंट बॉक्स में उनके फैंस के कमेंट की मानो आंधी सी आ गई हो, फैंस उनके इस गीत को लेकर काफी एक्साइटमेंट थे, और इसका अंदाजा आप आज ही रिलीज हुए इस गीत के कमेंट बॉक्स पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: देवभूमि में पलायन की पीड़ा को दर्शाता ‘खुद’ गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें
वीडियो में मौजूद लीड कलाकारों में Natasha Shah और अनुज टाइगर(Anuj Tiger) की जोड़ी देखने को मिली, हर बार की तरह नताशा इस गीत मे भी काफी अलग और सुदंर नजर आई, जिसकी तारीफ हर किसी ने की, वहीं उनके साथ मौजूद अनुज ने भी उनका पूरा पूरा साथ दिया, अपने अभिनय से दोनों कलाकारों ने दर्शकों को वीडियो में आखिरी तक बनाए रखा.
यह भी पढ़ें: ‘काँच चूड़ी छम छम’ गीत का वीडियो हुआ रिलीज, श्रद्धा की खूबसूरती का चला जादू
बिरमा गीत के लिरिक्स लिखने के साथ ही इसका फिल्मांकन भी सूर्यपाल ने किया है, शैलेंद्र शैलू ने इसे धांसू म्यूजिक देके इस गीत की रौनक बढ़ाई, मिक्सिंग मास्टरिंग दिलीप अंजवाल ने की है, इस गीत से दर्शकों पर सूर्यापाल की आवाज का जादू पूरा पूरा चला, जिसका अंदाजा आप इसके कंमेट बॉक्स को देखकर लगा सकते हैं, रिलीज होने के कुछ ही समय में इस गीत को हजारों लोगों ने देखा और अपने शोभन प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें।
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।