‘काँच चूड़ी छम छम’ गीत का वीडियो हुआ रिलीज, श्रद्धा की खूबसूरती का चला जादू

0
597
'काँच चूड़ी छम छम' गीत का वीडियो हुआ रिलीज, श्रद्धा की खूबसूरती का चला जादू

हिमाद्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से नया गीत ‘काँच चूंडी छम छम’ आखिरकार रिलीज हो गया है, उत्तराखंडी गायक हरिमंदा की आवाज में आए इस गीत को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, चालिए आगे हमारे इस पोस्ट में आपको बताते हैं इस गीत में क्या है खास.

यह भी पढ़ें: फौजी की चाहत में साक्षी ने ठुकराया पटवारी का रिश्ता, गीत हो रहा वायरल

उत्तराखँडी गायक Harimanda की आवाज से सजा, नया बेहद ही खूबसूरत गीत Kanch Chudi chham chham का वीडियो रिलीज हो गया है, यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा इस पर अच्छी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, इस वीडियो गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं,गीत के रिलीज होने के चंद घंटो में ही हजारों लोगों ने  इसे यूट्यूब पर देख लिया है, कमेंट बॉक्स पर दर्शक हरिमंदा की गायिकी की तारीफ करते नहीं थक रहे.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर धमाल मचाता मंजू नौटियाल का ये नया गीत, आप भी देखें

यह एक कुमाऊंनी गीत है, इस गीत को आवाज देने के साथ ही इसके लिरिक्स भी हरिमंदा ने लिखे हैं, निखिल बिष्ट के संगीत ने तो मानो इस गीत की काया ही बदल दी हो, गीत और संगीत के मिश्रण ने इस पूरे गीत को खास बनाया, जिेसे सुनने के बाद आपका मन इसमें खो जाने को करेगा, वहीं बताते चले की गीत में मिक्सिंग मास्टरिंग Zero DB Workstation द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें: स्वर्गीय गुंजन डंगवाल का आया गीत, भावुक हुए प्रशंसक

वीडियो में Raj Chaudhary और Shraddha Papney ने अपने अभिनय से सभी के दिलों को जीत लिया है,  दोनों के पहनावे को भी दर्शकों से खासा पसंद किया, कुमाऊंनी वेशभूषा में श्रद्धा काफी खूबसूरत नजर आ रही है, वीडियो मे मौजूद सह कलाकारों ने बखूबी साथ दिया है, गीत के फिल्मांकन से लेकर भीमताल की खूबसूरत लोकेशन ने इस गीत की शोभा बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी, वहीं आपको बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन दीपक आर्या ने किया है, संपादन हिमांशु आर्या ने किया है वा प्रोड्यूस नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: uk 13 के कलाकारों की नई मूवी ने एक बार फिर मचाया यूट्यूब पर धमाल

हिमाद्री फिल्म्स लगातार अपने गीतों के माध्याम से उत्तराखंड की संस्कृति से सभी लोगों को जोड़े रखने की कोशिश करते आये हैं, पहाड़ी लोकगीत के माध्यम से देश-विदेशों में रह रहे उत्तराखंडी जिन्हें अपनी मातृभूमि की याद आती है उन लोगों के लिए इनकी टीम हर तरह के गीत लेकर आती है, जिन्हें देखकर वे अपने देवभूमि को स्पर्श करते हैं, उनका यह गीत भी लोगों को काफी पंसद आ रहा है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो तुरंत Himadri Films के यूट्यूब चैनल पर विजिट करें.

यहां देखें पूरा वीडियो:

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।