इंटरनेट पर धमाल मचाता मंजू नौटियाल का ये नया गीत, आप भी देखें

0
इंटरनेट पर धमाल मचाता मंजू नौटियाल का ये नया गीत, आप भी देखें

सुरेतू मामा से उत्तराखंड के हर कोने में अपने नाम का डंका बजाने वाली मंजू नौटियाल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है, उनका हाल में रिलीज गीत ‘रंगतु मामा’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है, मंजू के फैन तो इस गीत को सुनकर एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: uk 13 के कलाकारों की नई मूवी ने एक बार फिर मचाया यूट्यूब पर धमाल

जौनसारी गीत Suretu Mama तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा, वो गीत जिसने एक समय में सभी गीतों को पीछे छोड़ हर फक्शन की रौनक बन गया, जिसने भी वो गीत सुना तो बस झूमता ही रहा है, इस गीत ने ना केवल सभी गीतों का पछाड़ा बल्कि गायिका मंजू नौटियाल को भी एक पहचान दी, आज  उन्हें हर कोई जानता, दर्शकों की पसंद बनी मंजू उसके बाद से कई गीतों की प्रस्तुति लेकर आई, और अब उनका हाल ही में रिलीज हुआ गीत Rangtu Mama भी इन दिनों खूब वाह-वाही बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘ठुमका’ गीत के बाद एक बार फिर छिछोरे बने प्रशांत, जानिए कैसा रहा रिस्पांस

Manju Nautiyal का गीत रंगतु मामा सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की रील्स पर खूब वायरल हो रहा है, हर दूसरी रील्स में आपको यह गीत सुनने को मिलेगा, सुरेतू मामा के बाद अब मंजू रंगतु मामा से आप सभी के बीच एक बार फिर राज करने को तैयार है, उनका यह गीत डीजे पैटर्न पर आधारित है, हू ब हू सुरेतू मामा गीत से मिलता जुलता  यह गीत आपको जरूर पसंद आने वाला है.

यह भी पढ़ें: स्वर्गीय गुंजन डंगवाल का आया गीत, भावुक हुए प्रशंसक

इस गीत को मंजू के साथ ही जसवंत बिष्ट ने अपनी आवाज दी है, बलवंत बिष्ट ने इस गीत को लिखा है और इसी के साथ कंपोजिंग वर्क भी इन्हें के द्वारा किया गया है, विक्की जुयाल और मोहित जोशी ने इसे संगीत दिया है, दोनों गायकों की आवाज ने इस गीत को जबरदस्त ढंग से गाया है, जिसकी तारीफ कमेंट बॉक्स पर झमा झम हो रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में छाया पुरबा घस्यारी, दर्शकों के थिरक रहें है पैर

रंगतु मामा गीत के वीडियो की बात की जाए तो इसमें Aisha Bisht और Naval semwal मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं, तो वहीं इनके साथ Bhuvnesh Purohit , Prushottam Purohit स्पोटिंग किरदार में दिखे, सभी कलाकारों ने इस गीत में अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं आपको बताते चले की इसका फिल्माकंन विकास कोटनाला ने किया है, डायरेक्ट नरेश खत्त्री ने किया है, दीपक शर्मा की कोरियोग्राफी आपको इस गीत में देखने को मिलेगी जिसे सोनम जुयाल ने प्रोड्यूस किया है वा संपादन मोहित कुमार द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा गीत: 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

Exit mobile version