बॉलीवुड को कई हिट सॉन्स देने वाले मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को इन दिनों जमकर ट्रोल किया जा रहा है, उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड से उनकी मां काफी परेशान हैं, और डिप्रेस्ट चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: मात्र 75 रुपये में ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने का सुनहरा मौका, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दे चुके Jubin Nautiyal अपने जबरदस्त सॉन्ग कलेक्शन को लेकर जाने जाते हैं, अपने सॉन्ग्स को लेकर वो खूब सुर्खियां भी बटोरते हैं, लेकिन इस बार जुबिन अपने किसी गाने या एलबम को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि इसकी वजह उनसे जुड़ा एक सोशल मीडिया विवाद है, जुबिन नौटियाल को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड हो रहा है, बता दें सारा विवाद उनके अपकमिंग यूएस कंसर्ट को लेकर था, जिसके ऑर्गेनाइजर को खालिस्तानी मेंबर और मोस्ट वॉन्टेंड क्रिमिनल बताया गया, जिस पर आखिरकार अब जुबिन ने रियक्ट किया है,
यह भी पढ़ें: कच्चा बादाम एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा की एक बार फिर उड़ रही है धज्जियां
इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद जुबिन ने इस पर रिएक्ट किया है, इस पर बात करते हुए जुबिन का दर्द छलक आया, उन्होंने कहा है, उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड से उनकी मां काफी परेशान हैं, और डिप्रेस्ट चल रही हैं, जुबिन को भरोसा ही नहीं हो रहा कि उन्हें एंटी नेशनल कहा गया, किसी ने उनसे कुछ भी क्लियर करने की कोशिश तक नहीं की, वर्षों की मेहनत के बाद उन्होंने जो नाम कमाया, उसे तवज्जो नहीं दी गई और फेक ट्रेंड पर भरोसा कर लिया गया.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।