दर्शकों की पहली पसंद बना ‘चम्बा बाजार’ गीत, तारीफों का लगा तांता

0
488
दर्शकों की पहली पसंद बना 'चम्बा बाजार' गीत, तारीफों का लगा तांता

हाल ही रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत चम्बा बाजार सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, विकास चमोली की आवाज में आया यह गीत दर्शकों की पसंद बना हुआ है, तो चलिए आपको आगे बताते हैं आखिर क्या है इस गीत में खासबात.

 यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई अनिशा रांगड़ की ‘लाल कुर्ती’

चम्बा बाजार का जिक्र तो आपने कई गढ़वाली गीतों में सुना होगा, वहां की खूबसूरती को दर्शाते कई गीत अब तक रिलीज हो चुके हैं, और अब चंबा पर आधिरत एक और गीत इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जी हां MV PRODUCTION से हाल में नया गढ़वाली गीत चंबा बाजार जारी किया गया है, इस गीत ने रिलीज होते ही, दर्शकों की फेवरेट सॉन्ग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

यह भी पढ़े: सुर्खियों में बना नया गढ़वाली गीत ‘द्वि आंखी’, जमकर बटोर रहा वाह-वाही

विकास चमोली की आवाज में आए गीत Chamba Bazar को Dream Record ने म्यूजिक दिया है, मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य अमित डंगवाल ने संभाला, विकास की आवाज ने इस गीत में एनर्जी बूस्टर का काम किया है, उनकी एनर्जैटिक आवाज ने इस गीत को और भी जमदार बनाया, इस गीत को डीजे पैटर्न पर तैयार किया गया है, जिसे सुन हर किसी को बस नाचने का मन करेगा.

यह भी पढ़ें: इस लबराट्या से परेशान हुए अभिषेक, नखरे झेलना हुआ मुश्किल

कहते हैं एक गीत को सफल बनाने के लिए गायक के साथ उसमें मौजूद कलाकारों की भी अहम भूमिका होती है, जो कि इस गीत में बखूबी देखने को मिला, चंबा बाजार गीत के वीडियों में मौजूद सतेंद्र सकलानी और अर्चना शर्मा ने इस कथन को सही शाबित किया, इस गीत को विकास की आवाज ने जबरदस्त जरूर बनाया लेकिन इसी के साथ ही, इन दोनों कलाकारों ने भी अपने अभिनय से पूरे गीत तो आखिरी तक देखने पर मजबूर किया, वीडियो में उनके एक्ट के साथ ही उनका ड्रेसअप भी काफी खूबसूरत नजर आ रहा है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखँड की ‘श्वना भाभी’ ने जीता सबका दिल, देखने को आतुर हुए लोग

आपको बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन दीपाशुं जंगली ने किया है,  अरविंद नेगी ने इसे डायरेक्ट किया संपादन मोहित कुमार ने किया है, प्रोड्यूस Maa Vaishno (Baba) द्वारा किया गया है, इस गीत को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो आप MV PRODUCTION के यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं.

यहां देखें पूरा गीत: 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

http://https://youtu.be/z3d36A58tRY