उत्तराखँड की ‘श्वना भाभी’ ने जीता सबका दिल, देखने को आतुर हुए लोग

0
369
उत्तराखँड की 'श्वना भाभी' ने जीता सबका दिल, देखने को आतुर हुए लोग

छमा चौक गीत से हाइलाइट हुई रजनी ने इस गीत के बाद इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई, अब तक रजनी राणा कई उत्तराखंडी गीतों को अपनी आवाज से सजा चुकी हैं, और इन दिनों उनका नया गीत श्वाना भाभी भी दर्शकों के बीच खूूब सुर्खियां बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: दूसरों की शादी में अंकित रावत ने बजाई अपने नाम की ‘शेहनाई’

HUNGAMA STUDIO से उनका यह नया गीत श्वना भाभी रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर इस गीत ने अलग ही तबाही मचाई हुई है, रिलीज होने के बाद से ही इस गाने पर कई रील्स बन चुकी हैं, और लगातार यह श्रोताओं की पसंद बना हुआ है, जिसकी बदौलत इस गाने ने कम ही समय में, भारी संख्या में व्यूज कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ें: कुमांऊ मे गुंजी इंदर आर्य की आवाज, नए गीत के दीवाने हुए लोग

Rajni Rana की आवाज में आए इस गाने को शैलेंद्र शैलू ने डीजे पैटर्न पर तैयार म्यूजिक दिया है, जो कि इस पूरे गाने को आखिरी तक सुनने पर मजबूर कर रहा है, इंडस्ट्री में डीजे गीतों की डिमांड के बीच इस गाने ने ठीक ठाक बज़ बना लिया है, श्रोताओं द्वारा इस गाने को अच्छा रिस्पांस मिला रहा है, ऑन स्कीन रजनी अपने इस गाने का आनंद लेती दिखी तो उनको देखने वाले दर्शकों ने भी इस गाने को खूब इंजॉय किया जिसका अंदाजा आप इसके कंमेट बॉक्स पर देखकर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखँड के हर कोने में छाया मीना का नया गीत, दर्शक बोले इनका कोई तोड़ नहीं

प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में तैयार Swana Bhabi गाने को कुशमा देवी ने प्रोड्यूस किया है, इसका फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है, लोगों के बीच खूब वाह- वाही बटोरते इस गीत को देखने के लिए आप Hungama Studio के यूट्यूब पेज पर विजिट कर सकते हैं, और इस गाने को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमें जरूर बताएगा.
यहां देखे पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।