बीते कुछ समय पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को उत्तराखँड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, और अब ऐसा क्या हुआ जो आज उत्तराखंड के ही लोग अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं, जानिए क्यों इन दिनों उनको लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार पर उत्तराखंड सरकार की मेहरबानी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश।
उत्तराखंड एक अहम शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हो रही है, यहां की खूबसूरत लोकेशन को लोग पसंद भी कर रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि इससे उत्तराखंड की देश-विदेश में ब्रांडिंग हो रही है, जिस पर उत्तराखंड सरकार द्वारा एक कदम उठाया गया था, सीएम धामी ने अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया, सोचा था उत्तराखंड की ब्रांडिंग होगी, लेकिन अक्षय कुमार की ही फिल्म में उत्तराखंड के नाम पर हिमाचल की ब्राडिंग हो रही है, जिस पर प्रदेशवासियों ने नाराजगी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले अक्षय कुमार की फिल्म हुई कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार,जानिए आखिर क्या है वजह।
बता दें कुछ समय पहले Akshay Kumar अपनी फिल्म कठपुतली की शूटिंग के लिए उत्तराखँड की कई खूबसूरत लोकेशन जिनमें से मसूरी और देहरादून समेत कई जगहों को उन्होंने अपनी फिल्म के लिए चुना, उस दौरान अक्षय से खूब लाइमलाइट भी बटोरी, सभी प्रदेशवासी उन्हें देख बेहद खुश थे, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो उसे देखकर सब चौंक गये, मसूरी को फिल्म में कसौली बताया गया, देहरादून को कुछ जगह चंडीगढ़ बताया गया है, लोगों का कहना है कि फिल्म में कहीं भी उत्तराखंड का जिक्र नहीं है, जिससे वो नाखुश हैं.
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।