उत्तराखँड के हर कोने में छाया मीना का नया गीत, दर्शक बोले इनका कोई तोड़ नहीं

0
540
उत्तराखँड के हर कोने में छाया मीना का नया गीत, दर्शक बोले इनका कोई तोड़ नहीं

‘बलमा’ गीत के हिट होने के बाद मीना राणा और उनके पति संजय कुमोला एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं, हर गीतों में उत्तम प्रदर्शन करने वाली मीना राणा के वैसे तो हर गीत ही खास होती हैं, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा की जब जब यह रियल लाइफ जोड़ी किसी गीत में एक साथ आती है तो धमाल मचा देती है.

यह भी पढ़ेें: उत्तराखंड के रजनीकांत सेमवाल की नई पेशकश, सदियों में बनते हैं ऐसे गीत..देखिए वीडियो

Meena Rana और Sanjay Kumola का नया गीत Surju रिलीज हो हुआ है, जारी होने के बाद से ही यह गीत लोकप्रियता बटोर रहा है, इससे पहले इनकी जुगलबंदी में बलमा गीत आया था, उस गीत को यूट्यूब पर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और अब उनके हाल ही में रिलीज हुए नए गीत ने भी अच्छा खासा माहौल बनाया हुआ है, भारी संख्या में लोग इस गीत को देख चुके हैं, लगातार कंमेट बॉक्स पर पूरी टीम की सराहना भी हो रही है.

यह भी पढ़ें: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने एक बार फिर उड़ाई bjp सरकार में बैठे कई दिग्गजों की नींद

सुरजू गीत के वीडियो में संजू सिलोड़ी के साथ संजोली सिंह मुख्य किरदार में है, गीत को मीना और संजय की आवाज ने तो प्रिया बनाया ही लेकिन दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत को और भी लाजवाब बनाया, दोनों के एक्ट से लेकर ड्रेस कॉम्बो हर चीज ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया, दोनों गायकों के सामने इन कलाकारों ने अपने अभिनय से इस गीत को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें: देवभूमि में ज़ोरो शोरो हो रहा ‘धागे’ फिल्म का प्रमोशन, इस दिन होगी रिलीज

बता दें खूबसूरत गायिनी के साथ ही इसके आकृष्ट लिरिक्स भी मीना राणा द्वारा लिखे गए हैं, संगीत संजय कुमोला ने दिया है, सुभाष पांडे इस गीत की रिद्म तैयार की, वहीं गीत का फिल्मांकन एवं संपादन गोविंद नेगी ने किया है, डायरेक्ट सैंडी गुसाईं ने किया है व प्रोड्यूस प्रेम सिंह और राजेंद्र भट्ट द्वारा किया गया है.

यहां देखे पूरा गीत:

https://youtu.be/F5DU3QuiR2Q

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।