गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने एक बार फिर उड़ाई bjp सरकार में बैठे कई दिग्गजों की नींद

0
214
गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने एक बार फिर उड़ाई bjp सरकार में बैठे कई दिग्गजों की नींद

उत्तराखंड में नौकरियों मे धांधलियों और विधानसभा में बैकडोर भर्ती को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिग्गज लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का नया जनगीत ‘लोकतंत्र मा’ रिलीज हो गया है, नौछमी नरैणा,अब कथगा खैल्यू जैसे गीतों के बाद एक फिर नेगी दा ने अपने इस गीत से सरकार में हलचल मचा दी है.

यह भी पढ़ें: देवभूमि में ज़ोरो शोरो हो रहा ‘धागे’ फिल्म का प्रमोशन, इस दिन होगी रिलीज

2007 में एन.डी. तिवारी सरकार पर बने नरेंद्र सिंह नेगी के  गीत ‘नौछमी नरैणा‘ ने जिस तरह पूरे प्रशासन को हिला डाला था, आज एक बार फिर ऐसी स्थिति बनने के आसार बनते दिख रहे हैं, 2007 के बाद एक बार फिर तख्ता पलट होने वाला है, क्योंकि उत्तराखंड में एक बार फिर नौछमी नरैणा की दहाड़ हो गई है, उनके लोकतंत्र मा गीत में मौजूदा सरकार के तगड़े सच को बताने की कोशिश की गई है.

यह भी पढ़ें: स्याली के लाख कहने के बाद भी नहीं लाए जीजा चप्पल, फिर स्याली ने कर दिया…….

कहते है कलम की ताकत तलवार से भी ताकतवर होती, यद्यपि यह आकार में छोटी है परन्तु उसकी क्षमता उन चीजों को पूरा करने की होती है जो एक शक्तिशाली तेज धार वाली तलवार नहीं कर सकती, नेगी दा की रचना भी कुछ इसी तरह की है, उनकी लिखी रचना इतनी प्रबल होती है कि पूरे सरकार गिराने की ताकत रखती है, नेगी दा की इस रचना में भी तत्कालीन सत्ता के कारनामों की कलई खोलकर जनता को जगाने का काम किया गया है.

यह भी पढ़ें: गढ़कुमाऊं अकादमी के नए उपाध्यक्ष बने डॉ. कुलदीप भण्डारी

हम ता प्रजा का प्रजा ही रैग्यां लोकतंत्र मा
तुम जनसेवक राजा बनगियां लोकतंत्र मां, 
जनता सड़कियों मा भ्रष्टाचारियों से लड़नी और तुम
भ्रष्टाचारियों मा साझा वैग्यां लोकतंत्र मा
नेगी दा के गीतों के तरकश से एक के बाद एक चले तीरों ने राजनीतिक सत्ताओं को आईना दिखाने का काम किया है, अपनी इस रचना में भी उन्होंने उत्तराखंड सरकार के मौजूदा हालात के सच को उजागर किया है, अपने इस गीत में नेगी दा ने देवभूमि के चलत मुद्दे UKSSSC घोटाले की सच्चाई भी बताई है, यूकेएसएसएससी में हुए इस घोटाले ने सभी को हैरत में डाल दिया है, जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार की चरम सीमा का अंदाजा लगाया जा सकता है, जिस पर नेगी दा ने कटाक्ष कर अपने गीत में कहा कि किस तरह सरकार में बैठे सफेद पौशाक सिर्फ अपने परिजनों को सरकारी नौकरी के काबिल समझते हैं, बाकी जनता तो इन्हें किसी काम काज की नहीं लगती, नई नई योजना और राज्य विकास का भोंपू बजाने वाली इस सरकार पर नेगी दा का यह गीत किसी धनुष से निकले तीर से कम नहीं.
कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुआ नेगी दा यह गीत कम ही समय में चारो ओर प्रकााशित हो गया है, उत्तराखंड सरकार से राज्य के कई लोग परेशान हो गए हैं, इन सबके बीच नेगी दा का यह गीत दवा का काम कर रहा है, नेगी दा के गाए इस गीत में शैलेंद्र पटवाल, समीर सौरभ पोखरियाल, आश्वजीत सिंह, ऋषभ कुंवर, ओमप्रकाश शुक्ला, कबिलास नेगी उनका साथ दिया वा रणजीत सिंह ने इसे अपने संगीत से और भी खूबसूरत सजाया है.
यहां देखें पूरा गीत: 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।