देवभूमि में ज़ोरो शोरो हो रहा ‘धागे’ फिल्म का प्रमोशन, इस दिन होगी रिलीज

0
देवभूमि में ज़ोरो शोरो हो रहा 'धागे' फिल्म का प्रमोशन, इस दिन होगी रिलीज

उत्तराखंड की ऐसी समस्या जिससे हमारी देवभूमि सालों से जूझ रही है वो है पलायन, यह समस्या अब इतनी गंभीर हो गई है कि लोगों के बीच इस मैसेज का जाना बेहद जरूरी  है, और देवभूमि की इस समस्या को सोहन उनियाल ने अपनी आगमी फिल्म ‘धागे’ में दिखाने की कोशिश की है, राजधानी में जोरो शोरों से इस फिल्म का प्रमोशन हो रहा है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया नया गढ़वाली गीत ‘हो सिला’, फैंस का बरसा प्यार

बीते दिन एसएनएन फिल्म्स के बैनर तले बनी हिन्दी फ़िल्म Dhaage के प्रमोशन के लिए रोड शो किया,SNN FILMS के कार्यालय से यह रोड शो शुरू हुआ, जिसके बाद भानियावाला से डोईवाला होता हुआ हर्रावाला पहुंचा और वहा से मियांवाला से रायपुर होता हुआ थानों से रानीपोखरी और वहां से फिर माजरी स्थित कार्यालय में आकर खत्म हुआ.

यह भी पढ़ें: आखिर अनिशा रांगड़ को मिल ही गया अपना बाबू सोना

बता दें कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में की गई हैं,  फिल्म के प्रड्यूसर Sohan Uniyal ने बताया कि इस हिंदी फिल्म में उत्तराखण्ड के कलाकारों को मौका दिया है, यह फिल्म एक युवक की कहानी है जो विदेश से पढ़ाई कर वापस अपने गृह क्षेत्र देवभूमि उत्तराखंड पहुंचा, फिल्म में प्रदेश के पलायन का दर्द और साथ ही एक खूबसूरत प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, 16 सितंबर से धागे फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है.

यह भी पढ़ें: जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी प्राची और विकास की जोड़ी

फिल्म में मुख्य किरदार निखिल चौधरी निभा रहे हैं, जो मूल रूप से मेरठ के ढढरा गांव के रहने वाले हैं, फिल्म धागे का निर्देशन अंकुर मान ने किया है, जबकि निर्माता सोहन उनियाल और सरिता सिरोही हैं, फिलहाल इस फिल्म का तगड़ा प्रमोशन हो रहा है, और सभी को इंतजार है तो बस इसकी रिलीजिंग का.

Dhaage फिल्म के टीजर में देखिए पूरी फिल्म की एक झलक:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version