जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी प्राची और विकास की जोड़ी

0
जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी प्राची और विकास की जोड़ी

उत्तराखँड की संस्कृति को देश- विदेशों तक प्रमोट करने वाला हिमाद्री फिल्म्स, जो हर एक पहाड़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास निरंतर करते रहते हैं, अपने इस प्रोडक्शन के माध्यम से वे नई-नई खूबसूरत गीतों की रचना लेकर आते हैं, और अब उनके चैनल से बेहद जल्द नया गीत रिलीज होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ममता पंवार के नए गीत ‘हे साथिणी’ को मिल रहा रिकॉर्डतोड़ प्यार, आप भी देखें

विकास खत्री और प्राची पंवार का नया वीडियो गीत रिलीज होने जा रहा है, धुंआधार एक्टिंग स्किल्स से इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाने वाली प्राची इन दिनों हर दूसरी वीडियों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं, उनकी हर एक अदा पर उनके फैंस फिदा रहते हैं, अपनी खूबसूरती से गीत का लाइमलाइट खीचने वाली प्राची इस बार विकास खत्री के साथ नए गीत Suna Ko Chakhula में नजर आएंगी, जिसका पोस्टर Himadri Films ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रोहित भंडारी के नए गीत ‘बोल मन मोहिनी’ ने उड़ाई दर्शको की नींद

जारी पोस्टर के मुताबिक इस गीत को दीपक जोशी और उशा भट्ट पांडे ने अपनी आवाज दी है, स्वर देने साथ ही इसके लिरिक्स दीपक जोशी ने लिखे हैं, जिसमे उनका साथ संतोष गौर ने दिया है, इस गीत को अंकुर, दीपक, राहुल ने अपने  संगीत से सजाया है, तो वहीं मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य RD MUSIC ने संभाला है, और डायरेक्ट विकास खत्री द्वारा किया गया है, यह गीत बेहद जल्द आप लोगों के बीच होगा, लेकिन तब तक आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version