दर्शकों को खूब भा रहा ‘मेरा सौंजडूया’ गीत, अर्पित और सोनिया की जमकर हो रही तारीफ।

0
दर्शकों को खूब भा रहा 'मेरा सौंजडूया' गीत, अर्पित और सोनिया की जमकर हो रही तारीफ।

Next Level Music lab के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया गीत Mera Sonjadya रिलीज हो चुका है, पोस्टर जारी होने के बाद से ही फैंस के बीच पूरे गीत को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई थी, और आखिरकार आज गीत आप लोगों के बीच आ चुका है, जिसमें अर्पित शिखर और सोनिया जोशी की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गढ़कुमाऊं अकादमी के नए उपाध्यक्ष बने डॉ. कुलदीप भण्डारी

उत्तराखंड पुलिस में तैनात Sonia Joshi और नामी गायक Arpit Shikhar की जोड़ी में वो गीत जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतजार था, मेरा सौंजडूया गीत आज रिलीज हो गया है, अर्पित भले ही गिने चुने गीत करते हैं, लेकिन जब जब आते हैं तो अपने फैेंस का दिल जीत लेते हैं, वहीं सोनिया जोशी जिन्हें आपने अधिकतर गीत गुनगुनाते सुना होगा लेकिन उनके इस नए गीत में आपको उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ केशर पंवार और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में नया गीत

उत्तराखँड की हसीन वादियों में फिल्माया गए इस गीत में आपको एक से बढ़कर एक लोकेशन देखने को मिलेगी, जिसने इस पूरे वीडियो को और भी खूबसूरत दर्शया, वीडियों में सोनिया अपने अन्य गीतों से अलग अंदाज में नजर आई उनकी खूबसूरती ने तो सभी की नजरों को खुद से हटने का मौका ही नहीं दिया, इसलिए तो उन्हे पहली नजर में देख ही अर्पित अपना दिल हार बैठे थे, इस जोडी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है, गीत को रिलीज हुए अभी कुछ ही छंटे हुए हैं, लेकिन इस गीत ने सोशल मीडिया पर अच्छा खासा माहौल बना दिया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं सुना तो आप Next Level Music lab के यूट्यूब चैनल पर विजिट कर इस गीत का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रेशमी रूमाला गीत रिलीज, नताशा की कातिल अदा पर फिदा हुए अजय सोलंकी

वहीं बता दें इस गीत के लिरिक्स राइटिंग के साथ कंपोजिशन वर्क RZDP ने किया है, म्यूजिक आशीष पंत ने दिया है, इसी के साथ मिक्सिंग मास्टरिंग वर्क भी इन्हीं के द्वारा संभाला गया है, और वीडियो क्रिएटिविटी का श्रेय Raahul Bauriyan को जाता है.

यहां सुनिए पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version