गढ़कुमाऊं अकादमी के नए उपाध्यक्ष बने डॉ. कुलदीप भण्डारी

0
गढ़कुमाऊं अकादमी के नए उपाध्यक्ष बने डॉ. कुलदीप भण्डारी

दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड की भाषाओं और लोकसंस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से गढ़वाली, कुमाउनी एवं जौनसारी अकादमी की नई समिति का गठन किया है, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  द्वारा इस समिति का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: देशभर में आज गणेशोत्सव की धूम, सीएम धामी ने दी बधाई।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा नई समिति का गठन किया गया है, जिसमें डॉ. कुलदीप भण्डारी को अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया गया है, सचिव डॉ. जीतराम भट्ट बनाए गए हैं,कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग के सचिव तथा वित्त विभाग, दिल्ली के सचिव इस समिति में पदेन सदस्य होंगे, वहीं अन्य सदस्यों में संदीप नांगिया, वीरेन्द्र नेगी, मुकेश कठैत, निशांत रौथान, नरेन्द्र सिंह रावत, रघुबीर सिंह नेगी, भूपेश कुमार भावला, प्रभाकर पोखरियाल, अनिता भट्ट और संयोगिता ध्यानी को मनोनीत किया गया है, बता दें कि इस समिति का कार्यकाल दो वर्ष होगा.

यह भी पढ़ें: लंबे समय बाद ‘तेरी माया’ गीत से विजय भारती ने स्क्रीन पर की वापसी

हिंदी, संस्कृत और उत्तराखंड की स्थानीय भाषाओं के विद्वान डॉ. जीतराम भट्ट ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 2019 में दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड निवासियों की भाषा व संस्कृति के संरक्षण के लिए गढ़वाली, कुमाउनी एवं जौनसारी अकादमी की स्थापना की थी, जिसके बाद से ही यह समिति निरंतर भाषा, कला, साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रही है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version