10 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने संभाला बिजनेस

0
218
10 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने संभाला बिजनेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के बेटे वियान ने महज 10 साल की उम्र में एक यूनिक बिजनेस शुरू किया है, शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर रविवार को अपने बेटे का वीडियो शेयर करते हुए उसके स्टार्टअप आइडिया के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारुकी ने अंजलि अरोड़ा संग काम करने से किया इंकार, फैंस को लगा झटका 

बेटे के स्टार्टअप की अनाउंसमेंट करने के साथ Shilpa Shetty ने कस्टमाइज्ड स्नीकर्स भी दिखाए, जिन्हें वियान ने अपनी मॉम के लिए बनाया है, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान राज के बिजनेस वेंचर का नाम VRKICKS है, जिसमें वियान कस्टमाइज्ड स्नीकर्स ऑफर करते हैं, जिनका प्राइज 4999 से शुरू होता है.

यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का नया रूप आया सामने

शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बेटे वियान-राज का पहला और यूनिक बिजनेस वेंचर VRKICKS, जो कि कस्टमाइज्ड स्नीकर शूज बनाता है, ‘छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा ही प्रोत्साहित करना चाहिए’ शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है, इस पोस्ट पर राजीव अदातिया ने कमेंट किया- वो मेरे लिए जूते कब बनाएगा? अब इंतजार नहीं हो रहा। इसी तरह अमित साद ने भी अपने जूतों को लेकर सवाल किया है.

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।