सोशल मीडिया पर छाया नया जौनसारी गीत ‘बिजुमा’, फैंस को पसंद आई ये नई जोड़ी

0
सोशल मीडिया पर छाया नया जौनसारी गीत 'बिजुमा', फैंस को पसंद आई ये नई जोड़ी

इन दिनों उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गीतों के रिलीजिंग का तांता लगा हुआ है, इस लंबी कतार में किसी एक गीत का दर्शकों के दिलों मे खास जगह बनाना यह बेहद बड़ी चुनौती होती है, और उन्हीं में से एक बिजुमा गीत भी है, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में घर बना लिया है.

यह भी पढ़ें: इस चकचुंदरी के लाइनर ने उड़ाये इन महाशय के होश

हाल ही में नया जौनसारी गीत बिजुमा  रिलीज हुआ, इस गीत को अभी रिलीज हुए ज्यादा दिन तो नहीं हुए पर इस गीत ने बेहद कमय में ही उत्तराखंड के हर कोने में बसे लोगों के दिलों मे अपनी एक अलग जगह बना ली है, सूरज शाह की आवाज में आए इस गीत को रोहित मोदका ने खूबसूरत संगीत से और भी आकर्षित बनाया, जिसकी बदौलत इस गीत को प्रशंसक खूूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इस आर्मीमैन को आई अपनी स्कूल की दोस्ती याद, फिर हुआ यूं…….

Bijuma एक जौनसारी गीत है, वीडियो की बात करें तो इसमे Deepak Mahar और Kashvi Chauhan मुख्य किरदार में नजर आए, यह जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई, और उससे भी ज्यादा दोनों के अभिनय की दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स पर तारीफ कर रहे हैं, वीडियों में काशवी जौनसारी लुक में काफी सुंदर नजर आ रही हैं, तभी, पहली नजर में ही दीपक उन पर अपना दिल हार बैठे, आगे क्या कुछ हुआ इसका मजा आपको पूरा वीडियो देखने के बाद ही आएगा, तो तुरंत Gunjaar Films के चैनल पर विजिट कर इस पूरे गीत का आनंद लें, वहीं इस गीत के प्रोडक्शन टीम की बात करें तो इसे प्रोड्यूस Gunjaar films ने किया है, डायरेक्ट Crab Bawa ने किया है वा संपादन महेश पाल द्वारा किया गया है.

यहां देखे पूरा गीत: 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

Exit mobile version