सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा मंजू नौटियाल का यह जबरदस्त गीत

0
सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा मंजू नौटियाल का यह जबरदस्त गीत

सुरेतू मामा गीत से उत्तराखंड के हर कोने में धमाल मचाने वाली मंजू नौटियाल के इस गीत ने उनकी लाइफ ही बदल दी  उनके नए गीत के रिलीज होनेे की देरी रहती है, रिलीज होते ही उस गीत को हजारों संख्या में लोग देखते है, जो उनकी अपार लोकप्रियता का प्रमाण देने के लिए काफी है, दर्शकों द्वारा उनकी आवाज और सधारण व्यवहार को खासा पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: सुरेतू मामा फेम मंजू नौटियाल पर लगा धमकी देने का आरोप  

परिवार से किसी प्रकार की सहयता ना मिलने के बाद मंजू नौटियाल ने अकेले चलने का फैसला तो लिया, लेकिन अपने इस करियर में खूब उतार चढ़ाव भी देखे, लेकिन कहते हैं किस्मत हर बार एक जैसी नहीं रहती, और मंजू इसकी जीती जागता उदाहरण हैं, सुरेतू मामा गीत से हाइप पाने वाली मंजू ने इस गीत की उपलब्धि के बाद पीछे पलटकर नहीं देखा, जिसके बाद उनके बैक टू बैक कई जबरदस्त गीत रिलीज हुए हैं, और अब इन दिनों उनका नया गीत Dandu chali deri भी खूब धमाल मचाल रहा है.

यह भी पढ़ें: सुमन ने घाघरी में बिखेरा जलवा, जबरदस्त लुक देख कायल हुए फैंस

डांडु जाली डैरी गीत को lavin movies के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, इसके लिरिक्स Jaydev Minan और मंजू नौटियाल ने लिखे हैं, वा Sumit Benz Euro ने इसे संगीत दिया है, यूं तो मंजू के हर गीत झूमा देेने वाले होते हैं, लेकिन इस गीत में आपको कुछ हटके सुनने को मिेलेगा, और डांस निकलना तो लाजमी है ही, मंजू की फैन फॉलोविंग भी तगड़ी है, उनके फैंस उनके गीतों के लिए उतावले रहते हैं, उनके इस गीत की भी दर्शकों जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नए गीत ‘एै जा मेरा गैल्या’ ने खूब लूटी वाह-वाही

वीडियो की बात की जाए तो इसमें Manju Nautiyal अपने गीत का आनंद लेते नजर आ रही हैं, इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, जिसका फिल्मांकन Sumit Benz Euro  ने किया है, प्रोड्यूस अनिल नेगी और स्वाति नेगी ने किया है वा संपादन Jaydev Minan द्वारा किया गया है.

यहां देखे पूरा गीत: 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

Exit mobile version