आप में से कई लोग यह सोचते होंगे की घर बैठकर कैसे अच्छी कमाई करी जाए, मतलब ये सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगता है, लेकिन अगर आप चाहें तो ऐसा हो सकता है और वो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से, आज के समय में सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहां से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, और अपने इस पोस्ट में आज हम बात करेंगे उत्तराखंड के उन 5 vlogger के बारे में जो इसकी बदौलत आज जबरदस्त कमाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पिता न कर सका तो बिटिया ने कर दिखाया। सोशल मीडिया पर हुए लाखों फैंस।
Sourav Joshi
सौरव अपने अन्य कौशल-आधारित चैनल सौरव जोशी आर्ट्स और पीयूष जोशी व्लॉग्स के लिए भी प्रसिद्ध हैं, मूल रूप से टोटाशिलिंग, कौसानी (अल्मोड़ा) व हाल हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलीविया कालोनी निवासी सौरभ न केवल उत्तराखंड, बल्कि देश के व्लागिंग यूट्यूबर में बड़ा नाम बन चुके हैं, यूट्यूब पर उनके 16.8M सब्सक्राइबर हैं, उनके लोकप्रियता इतनी है कि उनकी वीडियो अपलोड होते ही, उस पर लाखो व्यूज आ जाते हैं, एक वक्त था जब उनके पिता लोगों के घरों में पेंट करके अपने परिवार का लालन पोषण करते थे, लेकिन आज उनके बेटे ने उनकी लाइफस्टाइल ही बदल दी है, भारत के सबसे पसंदीदा व्लॉगर्स में से एक सौरव जोशी की मासिक आय लगभग 50-85 लाख रुपये है, Saurabh Joshi आर्ट्स की सालाना आमदनी 6.5-12.5 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: जब नताशा शाह (Natasha Shah) ने सच्चे प्रेम की तलाश में खाया धोखा तो बोली ये बातें
Deepak Rawat
IAS अफसर जिनकी गिनती तेजतर्रार अफसरों मे होती, है, अक्सर Deepak Rawat छापा मारने जैसे एक्शन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, इंटरनेट मीडिया पर इनका फैन बेस भी बड़े-बड़ों को मात देता है, इतना ही नहीं इनकी वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं, उनके यूट्यूब पर 4.18M फ्लोवर्स हैं, फेसबुक पर दो लाख 34 हजार से ज्यादा लोग दीपक रावत को फालो करते हैं, तो वहीं इंस्टाग्राम पर इनके हजारों फालोवर्स हैं, अपनी इस Huge पॉपुलैरिटी से उनकी तगड़ी कमाई होती है.
यह भी पढ़ें: Valentine Day से पहले सभी प्रेमियों को इंदर आर्य ने दिया सरप्राइज
Priyanka Yogi Tiwari
प्रियंका योगी तिवारी एक सफल ग्रहणी जो आज हर किसी के दिलों में अपनी पहचान बनाई हुई है, उत्तराखंड की नारी कुछ भी कर सकती हैं, चाहे वो पहाड़ों में काम हो यह फिर ब्लॉगिंग, आज हर क्षेत्र में वे आगे हैं, और उन्हीं में एक नाम आता है प्रियंका जिन्होंने अपनी कठोर मेहनत से आज लाखों लोगों को खुद से जोड़ा है, इसकी फैन फ्लोइंग की बात करें तों यूट्यूब पर इनके 210 k फ्लोवर्स हैं, यूट्यूब से उनकी अच्छी खासी मोटी कमाई होती है, अपनी आम जिंदगी के साथ उत्तराखंड की संस्कृति पहाड़ियों का रहन सहन हर चीज को Priyanka yogi tiwari अपने ब्लॉग में एक्सप्लोर कराती हैं, जिन्हीं देख हर किसी को बेहद मजा आता है.
यह भी पढ़ें: दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा किशन महिपाल का नया गीत, क्या आपने देखा?
Pawan Pahadi
अपने हास्य कला से पूरे उत्तराखंड के लोगों का मनोरंजन व हसाने वाले पवन को आज हर कोई जानता है, इन्होंने अपने इस करियर की शुरूआत पहले शॉर्ट कॉमेटी वीडियो से की थी, अच्छी रीच मिलने के बाद पवन ने अपने ब्लॉग्स बनाये जो इनके फैंस ने काफी पसंद किए ,यूट्यूब पर आने का ख्याल उनके दिमाग में तब आया जब पवन ने अपने एक डांस की वीडियो यूट्यूब पर डाली, कुछ महिने बाद जब उन्होंने देखा तो उनके इस वीडियो में हजारों व्यूज थे, जिसके बाद उन्होंने सोचा कि ऐसा और किया जाना चाहिए बस फिर क्या था, उसके बाद पवन ने गांव से जुड़ी कई वीडियो बनाई, कहते हैं किसी शुरूआत में कुछ लोग आपके उस कार्य को पसंद करते हैं तो कई नापसंद, उसी तरह पवन ने भी पहले लोगों द्वारा उढ़ाए मजाक को झेला, हर कोई उन्हें इसे छो़ड़ सरकारी नौकरी करने की सलाह देने लगे, जिनको उन्होनें इग्नोर किया और उनके इस फैसले के बाद जो नतीजा निकला, वो आज आपके सामने है, बता दें पवन के यूट्यूब पर 186 k सब्सक्राइबर हैं, यूट्यूब पर Pawan Pahadi महीनेभर में लगभग 70, 80 हजार की तगड़ी कमाई करते है
यह भी पढ़ें: करिश्मा और रूहान के नए गीत मधुली को देखने के लिए उतावले हुए फैंस
Poonam Bisht
पूनम बिष्ट जो कि अपने लाइफस्टायल volg की बदौलत बेहद कम समय में फेमस हो गईं, अपनी पहाड़ की संस्कृति के साथ-साथ अपनी घर की दिनचर्या भी लोगों तक अपने व्लॉग वीडियो के माध्यम से पहुँचाने का काम कर रही है, च शुरूआते दौर से ही पूनम ने अपने गांव की संस्कृति वहां की खूबसूरती को दिखाती आईं है, उनके यूटयूट्ब पर 131k सब्सक्राइबर, यूट्यूब से पूनम 60 हजार से ज्यादा कमा लेंती हैं,पूनम बीरोखास ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली हैं, इनके परिवार से इनका भाई पुनीत बिष्ट, पूजा बिष्ट भी volgger हैं, पूनम ने 2017 से youtube पर कदम रखा था, मात्र एक साल में पूनम ने यह ऊचाईयां छुई, Poonam Bisht ने अपने ब्लॉग में उत्तराखंड की संस्कृति और यहां का रहन सहन को दिखाया है, जिसकी बदौलत आज उत्तराखंड के हर घरों में पूनम को देखा जाता है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें