केके की बेटी तमारा ने अपने पहले लाइव कंसर्ट में किया पिता को याद

0
102
केके की बेटी तमारा ने अपने पहले लाइव कंसर्ट में किया पिता को याद

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर केके ने कुछ महिने पहले ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया, उनके सॉन्ग्स आज भी हमारे दिलों पर राज करते हैं, उनकी आवाज के लाखों दिवाने आज भी उनके गीतों को सुनकर उन्हें याद करते हैं, और अब उनकी बेटी भी उनके नक्शेकदम पर चलने को तैयार हो गई हैं, हाल ही में केके की बेटी तमारा ने अपना पहला लाइव कंसर्ट शो किया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: ‘Haddi’ का फस्ट लुक हुआ जारी, नवाजुद्दीन को पहचानना हुआ मुश्किल

Taamara ने अपने पहले लाइव कंसर्ट पर अपने पिता केके को याद किया, इसे लेकर इमोशनल भी हो गईं थी,  अपने पिता की तरह ही तमारा कृष्णा ने अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें प्राउड फील कराया है, उन्होंने हाल ही में अपने पिता को डेडिकेटेड म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहली बार लाइव परफॉर्म किया और अपनी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू किया, बता दे उन्होंने अपना पहला शो अपने पिता के खास दोस्त शान के साथ किया.

यह भी पढ़ें: MR.UK के इस हॉट सॉन्ग ने ले रखी है जान 

तमारा ने सोशल मीडिया पर अपने लाइव कंसर्ट की तस्वीरें शेयर कीं, जिसको उन्होनें  कैप्शन देते हुए लिखा, ‘फर्स्ट गिग, ये एक बेहतरीन एक्सपीरियंस था, उन सभी बेहतरीन कलाकारों का शुक्रिया जो साथ रहे और शान अंकल को खासतौर पर शुक्रिया, जिनके साथ गाना ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ गाना सपोर्टिव रहा, पापा कहीं मुस्कुरा रहे होंगे,  विश्वास नहीं हो रहा, जो हो रहा है और आज भी प्रार्थना करती हूं कि काश पापा यहां होते’.

हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।