सुमन ने घाघरी में बिखेरा जलवा, जबरदस्त लुक देख कायल हुए फैंस

0
PS Music Production के यूट्यूब चैनल से नया जौनसारी गीत घाघरी का घेरा रिलीज हो गया है,प्रकाश माही की आवाज में आए इस गीत के कंमेट बॉक्स पर जाकर आप लोगों द्वारा इसे मिल रही प्रतिक्रियाओं से इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा अंग्रेज को एक बार फिर बुलाया जा रहा है उत्तराखंड,जानिए क्यों
इन दिनों उत्तराखंड के दर्शकों का जौनसारी, हिमाचली गीतों के प्रति रूझान बढ़ता जा रहा है, इन गीतों को हर तरह के दर्शक सुनना पसंद करते हैं, कई गीत तो खूब झूमा देने वाले भी होते हैं, PS MUSIC PRODUCTION से आए नए गीत घाघरी का घेरा को ही देख लेजिए इस गीत को सुनकर आप खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे.
यह भी पढ़ें: करिश्मा और रूहान के नए गीत मधुली को देखने के लिए उतावले हुए फैंस
Ghaghari Ka Ghera गीत के वीडियो की बात करें तो इसमें  सुमन नौटियाल के साथ शुभ चंद्रा मुख्य किरदार में दिखे, सुमन के घाघरी ने शुभ के साथ सभी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया उनके लुक ने सभी को आकर्षित किया है, दोनों कलाकारों के जबरदस्त अभिनय ने पूरे गीत को खास बनाया,  इससे पहले भी यह दोनों कई गीत में नजर आ चुके हैं, इनकी गिनती इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकारों में होती है, बता दें इस गीत में दर्शकों से उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है, सोशल मीडिया पर यह गीत काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नए गीत ‘एै जा मेरा गैल्या’ ने खूब लूटी वाह-वाही
प्रकाश माही ने इस गीत को आवाज देने के साथ ही लिखा है जिसमें उनका साथ पी.के मसताना ने दिया, Vikas Baderi, Kailash Baderi ने इसे खूबसूरत संगीत से सजाया, इसका फिल्मांकन एवं संपादन महेश पाल ने किया है, प्रोड्यूस प्रदीप सजवाण ने किया वा डायरेक्ट महेश पाल द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो: 
http://https://youtu.be/IOSLvu4aB04

हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें। 

http://https://youtu.be/tVYJyZ0m0wo

Exit mobile version