एक से बढ़कर एक गीतों की सौगात लेकर आने वाला PR FILMS PRODUCTION आपके मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ता, अब प्रोडक्शन से नया गीत मधुली रिलीज हुआ है, जिसे अब तक भारी संख्या में लोग देख चुके हैं, और कमेंट बॉक्स पर खूब प्यार भी बरसा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नए गीत ‘एै जा मेरा गैल्या’ ने खूब लूटी वाह-वाही
PR FILMS PRODUCTION से आए इस गीत में Ruhaan Bhardwaj और करिश्मा शाह ने अपनी आवाज दी है, इनकी जोड़ी में आए कई हिट सॉन्ग से तो आप वाकिफ ही होंगे और वाकिफ होने के साथ ही खूब नाचे भी होंगे, तो एक बार फिर यह जोड़ी अपने गीत से आप सभी के दिलों को जीतने को तैयार है, उनके नए गीत मधुली को प्रशंसकों से अच्छा रिस्पास मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रहा माया उपाध्याय का यह नया गीत
करिश्मा और रूहान अपने कई गीतों से आप सभी को नाचने पर मजबूर कर चुके हैं वहीं उनके डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत को सुनकर भी आपका मन थिरकने को करेगा, रूहान भारद्वाज ने गीत को गाने के साथ ही इसे झूमा देने वाला संगीत दिया है, अरविंद भारद्वाज ने इस गीत को लिखा है, जिसकी कंपोजिशन O P Bhardwaj ने की है रिद्म सुभाष पांडे ने तैयार किया है वा मिक्सिंग मास्ट्ररिंग विक्की जुयाल द्वारा की गई है, दोनों गायकों के साथ इस पूरी टीम के योगदान ने इस गीत को बेहद खास बनाया है.
यह भी पढ़ें: Valentine Day से पहले सभी प्रेमियों को इंदर आर्य ने दिया सरप्राइज
वीडियो में Karishma Shah के साथ अमन शाह लीड रोल में नजर आ रहे हैं, करिश्मा की गायिकी और अदाकारी तो कातिलाना है ही, लेकिन वीडियो में उनके साथ दिख रहे सह कलाकार की भूमिका में Aman Shah की पहचान आपको बता दें कि अमन शाह इंडियाज बेस्ट डांसर शो का हिस्सा रहे चुके हैं, अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से देशभर का दिल जीतने वाले अमन ने इस गीत में अपने टैलेंट का बखूबी प्रदर्शन किया, दर्शकों द्वारा इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं बताते चले की खूबसूरत लोकेशन में फिल्माए इस गीत का फिल्मांकन Creative budbak ने किया इसी के साथ संपादन की जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली, जिसे डायरेक्ट K R Records ने किया है वा प्रोड्यूस प्रेम सिंह और राजेंद्र भट्ट द्वारा किया गया है.
यहां देखिए पूरा गीत:
http://https://youtu.be/Iu6qaZT1YvU
हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।