बरसात के इन दिनों में हाथ मे गरम गरम पकोड़े हों और सुनने को एक प्यारा सा गीत हो तो बारिश का मजा दोगुना हो जाता है, और आपकी इस ख्याहिश को देखते हुए बरसात पर Dr. Ramesh Pokhriyal Nisank का बेहद ही खूबसूरत गीत रिलीज हुआ है, अपने इस पोस्ट में आगे आपको बताते हैं, गीत से जुड़ी कुछ खास बातें.
यह भी पढ़ें: डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गाया ‘अभी भी है समय’ गीत।
राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले रमेश पोखरियाल , जो कि अपने कार्यकाल के दौरान अच्छे प्रदर्शन वा अपनी सकारात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं, राजनीति में जितना अद्भुत उनका कार्य रहता है, उतनी ही खूबसूरत उनकी लेखनी भी है, उन्होंने समाज हित वा कई अन्य विषयों पर लेख, कविताएं लिखी हैं, उनकी लेखनी का हर एक शब्द इतना भारी होता है जो आपके मन को झंझोर कर रख देखता है, Himalayan Creative People यूट्यूब चैनल से आए नए गीत में बरसात पर लिखे उनके गीत की पंक्तियों को बड़ी खूूबसूरती से इस गीत में पिरोया गया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रहा माया उपाध्याय का यह नया गीत
डॉ. रमेश पोखरियाल के बरसात पर लिखे इस गीत पर आधरित है यह गीत
रिमझिम रिमझिम घोर कुहेरा
उमड़ रही है प्रीत रे।
कैसा प्यारा मौसम आया
आओ मेरे मीत रे।।
गीत की शुरूआत में बरसात की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि..
कहते हैं मन और मिजाज मौसम के साथ ही बदलते हैं,
बारिश का हमारे मन से अतियंत ही गहरा संबंध होता है
रिमझिम रिमझिम वर्षा की फुहारें
केवल हमारे तन को ही नहीं भिगोती
बल्कि हमारे तन को भी तरोताजा करके, ऊर्जा प्रधान करती है
बारिश के इन दिनों कई पिछली यादें लौटकर, मन में घर बना लेती हैं
तो कई नए विचार भी मन में पैदा होते हैं.
यह भी पढ़ें: डॉ. बसंती बिष्ट की मधुर आवाज मे मां नंदा देवी का नया भजन रिलीज
बरसात पर लिखे डॉ निशंक के इस गीत को अनुराधा निराला के साथ सत्य अधिकारी ने अपनी आवाज दी है, उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार संजय कुमोला के इसी बेहद खूबसूरत संगीत से सजाया है, इस गीत के वीडियो में सुभांगी देवली और सावन गैरोला साथ नजर आए , दोनों कलाकारों का अभिनय, इस गीत में कबीले तारीफ रहा, गीत के बोल के मुताबिक इस पूरे गीत को फिल्माया गया है, गीत के रिलीज होते ही लोग निशंक के लिखे इस गीत की खूब वाह- वाही कर करे हैं.
यह भी पढ़ें: दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा किशन महिपाल का नया गीत, क्या आपने देखा?
एै जा मेरा गैल्या गीत की निर्माता अंजुम कंडियाल ‘निक्की’ है, कैमरा वर्क युवी नेगी युद्धवीर ने संभाला है, प्रोडक्शन का कार्य ग्रोअप मीडिया वर्क ने किया वा निर्देशन प्रशांत जी द्वारा किया गया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो तुरंत Himalayan Creative People के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।