Cream Paudara जैसे हिट सॉन्ग देने के बाद अब माया उपाध्याय एक बार फिर आप लोगों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है, Doon Films Entertainment के यूटयूब चैनल से उनका हाल ही में नया गीत रिलीज हुआ है, गीत में पन्नू गुसांई और रीता ध्यानी की जोड़ी की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Valentine Day से पहले सभी प्रेमियों को इंदर आर्य ने दिया सरप्राइज
माया उपाध्याय कुमाउँनी एवं गढ़वाली दोनों ही बोलियों के गीतों को बखूबी गाती हैं, उनके गीतों की एक अलग शैली होती है, जो दर्शकों के दिलों को तुरंत भा जाती है, उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत Teri Meri Maya को देखें तो इस गीत को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, और इतने कम समय में ही इनके इस गीत ने सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ बना ली है,
यह भी पढ़ें: दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा किशन महिपाल का नया गीत, क्या आपने देखा?
तेरी मेरी माया गीत को गाने के साथ ही उसकी लेखनी भी Maya Upadhyay ने की है, जिसे असीम मंगोली ने झूमा देने वाला संगीत दिया है, माया की आवाज ने सभी को उनका मुरीद बना दिया है, तो वहीं वीडियो में मौजूद स्टार कास्ट ने भी अपनी कलाकारी से वीडियो को और खूबसूरत बनाया, वीडियो में पन्नू गुंसाई के साथ रीता ध्यानी मुख्य किरदार में नजर आई, दोनों की गिनती इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है, उनके अभिनय की हर गीतों में सराहना होती है, और अब इस गीत में भी प्रशंसक लगातार कमेंट बॉक्स पर माया की आवाज और कलाकारों की खूब तारीफ कर रहे हैं, वहीं बता दें कि गीत को डायरेक्ट विजय भारती ने किया है, फिल्मांकन और संपादन की जिम्मदेारी देवेंद्र नेगी द्वारा संभाली गई है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ ठेट पहाड़न गीत, पन्नू ने बिखेरे जलवे…….
2021 में माया उपाध्याय को हरीश रावत ने अपना लोक कला संस्कृति का सलाहकार नियुक्त किया था, उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति के क्षेत्र में उनके बड़े योगदान को स्वीकार करते हुए हरदा ने उन्हें संस्कृति सलाहकार बनाने का फैसला लिया था, हरीश रावत के समर्थन में माया ने गीत भी गाए हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें अब यूट्यूब पर भी देखिए।