श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भजनों ने बांधा समा

0

19 अगस्त 2022 यानि आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है, हिंदू पंचांग के मुताबिक 18 अगस्त को रात 9.21 बजे से अष्टमी तिथि शुरू हो गई है, जो 19 अगस्त यानी आज रात 10.59 बजे समाप्त होगी, श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में भी आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: दर्शन फर्स्वाण का नया भजन बालू कन्हैया हुआ रिलीज, रंगमत हुए भगत

आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर भी भ्रम की स्थिति थी, जिसके चलते कुछ लोगों ने 18 अगस्त को जन्माष्मी मनाई तो वहीं कुछ लोग आज मना रहे हैं, वहीं बता दें कि 19 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी मथुरा और वृंदावन के आधार पर मनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: अनूप जलोटा की आवाज में हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ नया भजन

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में हुआ था, जन्माष्टमी के दिन भक्त बाल-गोपाल की पालकी को सजाते हैं और उन्हें पूरी श्रद्धा से सजाते हैं, अतः इस दिन लोग व्रत, पूजन और उत्सव मनाते हैं.

यह भी पढ़ें: इस जन्माष्टमी पर हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा है यह ख़ास गीत रिलीज

वहीं देहरादून की बात करें तो यहां 18 अगस्त को पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी(krishna janmashtami) का आयोजन किया गया, इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिसकर्मियों को शुभकामानाएं दीं, इस दौरान देहरादून के पुलिस कप्तान ने भी भजन सुनाकर समा बांधा, लोक कलाकारों से पहले उन्होंने श्याम की भक्ति में रमी भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया, मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, मुख्मयंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रीकृष्ण का पूरा जीवन ही समाज को सीख देता है, उनके जीवन को जानने मात्र से ही लोग धन्य हो जाते हैं, इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अतिथियों को रुद्राक्ष की माला भेंटकर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: हेमा सांगा की आवाज में आया दिल छू लेने वाला यह भजन आप भी सुनिए।

18 अगस्त को देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से लोक कलाकारों को स्मृति चिन्ह तथा शॉल भेंट कर लोक कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया, इस दौरान लोक गायक किशन महिपाल(Kishan Mahipal), गायिका प्रियंका महर(Priyanka meher) सहित अन्य लोक गायकों द्वारा विभिन्न भजनों और गीतों से लोग कृष्ण भक्ति में सराबोर हो गए.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें

Exit mobile version