बॉयकॉट पर बयानबाजी करते अर्जुन कपूर की इस नेता ने कर दी बोलती बंद

0
181
बायकॉट पर बयानबाजी करते अर्जुन कपूर की इस नेता ने कर दी बोलती बंद

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बार फिर #BOYCOTT खूब ट्रैंड कर रहा है, और इस बार यह सिलसिला आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha से शुरू हुआ, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट करीना कपूर और आमीर खान के बयान पर भड़के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर #boycott ट्रैंड करने लगा

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन दो अभिनेता का हुआ बंठाधार, इज्जत की उड़ रही धज्जियांर

इस मामले पर अब ARJUN KAPOOR भी फंसते नजर आए,  अर्जुन कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि फिल्मों को बॉयकॉट करने को लोगों ने अपनी गंदी आदत बना ली है और ये अब ज्यादा हो रहा है, वहीं अगर हाल ही में रिलीज हुई फिल्में रक्षाबंधन और लाल सिह चड्ढा की बात करें तो यह फिल्में बॉक्स ऑफिस में इस कदर मुंह के बल गिरी जिसकी आपने कामना भी नहीं की होगी.

यह भी पढ़ें: फैंस को देख आग बबूला हुए शाहरुख खान, बेटे आर्यन ने कराया शांत

आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ के सोशल मीडिया पर बॉयकॉट के बाद हर तरफ बस इसी की चर्चा है, अब हालिया इंटरव्यू में अर्जुन (Arjun Kapoor) ने सोशल मीडिया पर फिल्मों के बॉयकॉट के बारे में बात की, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है।’ हम लोगों को एक साथ आगे आकर इसे लेकर कुछ करने की जरूरत है, क्योंकि लोग जो हमारे बारे में लिखेंगे और जो हैशटैग ट्रेंड कराएंगे, उनका रियलिटी से कोई लेना-देना नहीं है, अर्जुन ने ये भी कहा- जब हम कोई फिल्म करते हैं और वो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती है, तो उस समय लोग हमें हमारे काम की वजह से पसंद करते है, हमारे सरनेम की वजह से नहीं. अब ज्यादा होने लगा है…ये अनफेयर है.

यह भी पढ़ें:सलमान के नए सॉन्ग का टीजर आउट, उत्तराखँड के विजय और यूवी ने निभाई अहम भूमिका।

बायकॉट ट्रैंड पर भड़के एक्टर अर्जुन कपूर के बयान को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है, दरअसल मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर पर जमकर कटाक्ष किया और उन्हें एक्टिंग सिखने के लिए कहा,  नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर को फ्लॉप एक्टर बताते हुए कहा कि उन्हें जनता को धमकी देने की बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए, इसी के साथ मंत्री जी ने अर्जुन कपूर को ये भी चुनौती दे डाली है कि हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें