इन दिनों ना जाने बॉलीवुड को किसकी नजर लग गई है, आप ही देखिए किस तरह से बैक टू बैक कई फिल्मे रिलीज तो हुई लेकिन कोई खास असर नहीं दिखा पाई, कई फिल्में रिलीजिंग से पहले कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुई, तो कई फिल्में पब्लिक से खटास के कारण बायकॉट का, अब बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ ढेर होती दिखाई दे रही है, जिन्हें लोगों से मिले रिस्पांस के बारे में आप जानेंगे तो हैरान जाएंगे
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर ट्रैंड कर रहा MR.UK का LIP GLOSS, ऑनस्क्रीन रोमांस को लोग कर रहे इंजॉय
‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन‘ अपनी रिलीज से पहले से ही विरोध का सामना कर रही थी, जिसका असर साफ तौर पर नजर आ रहा है, आमिर खान(Aamir Khan) अपनी इस फिल्म के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं, ऐसे में दावा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा, इस फिल्म की कमाई दिन ब दिन बुरी तरह गिर रही है, वहीं रक्षा बंधन’ के साथ साल में तीसरी बार बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले अक्षय कुमार(Akshay Kumar) को भी एक बार फिर दर्शकों ने नापसंद किया.
यह भी पढ़ें: विवादों में घिरा ‘मासूम सवाल’ फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान
Laal Singh Chaddha में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह, मानव विज और नागा चैतन्य भी है, यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है, दुर्भाग्य यह कि इस फिल्म के पास 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड के साथ ही सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाने का अच्छा खासा मौका था, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है, दर्शकों द्वारा लगातार इस फिल्म को बायकॉट करनी का मांग की जा रही है, रिलीजिंग के पहले ही कुछ दिनों में इन फिल्मों का बंठाधार होता नजर आ रहा है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें