ममता पंवार और संजय भंडारी की जोड़ी में नया गीत चर चरी बर बरी रिलीज हो गया है, ममता के लिखे इस गीत को सुनकर आपको काफी मजा आने वाला है, दर्शकों से मिल रहे रिस्पांस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गीत ने किस तरह सोशल मीडिया पर तबाही मचाई हुई है.
यह भी पढ़ें: इस जन्माष्ट्मी पर हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा है यह ख़ास गीत रिलीज
संजय भंडारी जिन्हें हाल ही YOUTUBE की तरफ से सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित किया गया है, जिसके वे पूरे पूरे हकदार भी हैं, भई चंद समय में भारी संख्या में लोगों का दिल जीतना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन संजय ने इस वाक्य को सच करके दिखाया है बेहद कम समय में संजय ने लोगों के दिलों में जगह बनाई, उनके लिखे गीत और उनकी आवाज को इन दिनों उत्तराखंड में खूब पसंद किया जा रहा है, अब आप उनके नए गीत ‘CHAR CHARI BAR BARI‘ को ही ले लीजिए, इस गीत को भले ही अभी रिलीज हुए एक ही दिन हुआ हो लेकिन गीत ने अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: वायरल हो रही है फ़ौजी की ये कहानी, यहाँ सुने
उत्तराखंड में डीजे गीतों की बहुत मांग होती है इसी को देखते हुए संजय भंडारी और ममता पंवार आप लोगों के लिए नए गीत की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आए हैं, RC MUSIC HOUSE यूट्यूब चैनल से उनके गीत को जारी किया गया है, रिलीज़ होते ही दर्शकों से इस गीत को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, इस गीत को ममता पंवार ने काफी मजेदार ढंग से लिखा है, जिसके सब कायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: यहां हो गया इंस्ट्राग्राम की रील बनाने पर बबाल
चर चरी बर बरी गीत की बात करें तोे इस गीत में अजय सोलंकी और शिवानी रावत की जोड़ी मुख्य किरदार में नजर आई, यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन में साथ दिखी और पहली बार में ही हर किसी को भा गई, गीत में दोनों गायकों के साथ स्टारकास्ट के अभिनय को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत को दीवान सिंह पंवार ने अपने जबरदस्त संगीत से और भी लाजवाब बनाया, जिसे रिदम सुभाष पांडे द्वारा दिया गया है, वीडियो का फिल्मांकन और संपादन का क्रेडिट नवी बर्थवाल ने किया है, और प्रोड्यूस राजेंद्र चौहान द्वारा किया गया है.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।