दर्शकों को खूब भा रहा रोमांटिक गीत सुरम्याली आंखी, आप भी देखें

0
दर्शकों को खूब भा रहा रोमांटिक गीत सुरम्याली आंखी, आप भी देखें

कई गीत ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर हमारा मन कहीं खो सा जाता है, फिर इन्हीं में ही खोने का दिल करता है, SNN FILMS से आया नया गीत सुरम्याली आंखी भी उन्हीं गीतों में से एक है, जिसमें उत्तराखंडी गायक आकाश भारद्वाज और दीपा चौहान ने अपनी आवाज दी है, जिसे सुनकर हर कोई उनकी गायिकी की तारीफ कर रहा है.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त रैपिंग के साथ आया आइशा का नया गीत ‘सौ श्रृंगार’ 

SNN FILMS से हाल ही नया गढ़वाली रोमांटिक सॉन्ग सुरम्याली आंखी रिलीज हुआ है, जिसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि अब धीरे -धीरे उत्तराखंड के गीतों में नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं, इस गीत की बात करें तो यह बॉलीवुड के लव सॉन्ग्स को पूरी तरह टक्कर दे रहा है, एक अलग वाइब देने वाले इस गीत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की  इन हस्तियों को मिला देवभूमि लोक सम्मान

इस गीत में दिव्या नेगी(Divya Negi) और सोहन उनियाल की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आई, दोनों साथ में काफी सुंदर दिखे, वीडियो में हर चीज को काफी परफेक्टली किया गया है, फिर चाहे वो गायिकी हो खूबसूरत लोकेशन, स्टार कास्ट हो या फिर डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी हर चीज आपको खुश करेगी, इस गीत में आकाश भारद्वाज, दीपा चौहान की आवाज ने इस गीत में खोने पर मजबूर किया, इस गीत को सफल बनाने में दोनों गायकों की गायिकी ने अहम भूमिका निभाई, जिसे संगीत श्रवण भारद्वाज द्वारा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: हसीन वादियों के बीच परवान चढ़ा आशीष और श्वेता का प्यार, रोमांस करते आए नजर।

सुरम्याली आंखी Surmyali Aankhi गीत दिखाए गए लाजवाब सीन को चंबा, धनोल्टी, कद्दूखाल आदि स्थानों पर फिल्माया गया है, वीडियो में दिव्या और सोहन के रोमांस को हर किसी ने पसंद किया, वहीं बता दें इस गीत के निर्माता सोहन उनियाल(Sohan Uniyal) हैं, जिन्हें आपने वीडियो में अभिनेता की भूमिका में देखा, निर्देशन का कार्य अरविंद नेगी ने संभाला, कैमरा और संपादक की जिम्मेदारी विकास उनियाल द्वारा संभाली गई.

यहां देखें पूरा गीत: 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version