MR.UK जिनके सॉन्ग युवाओं के सर चढ़कर बोलते है, पार्टी हो या कोई फंक्शन उनके हर सॉन्ग ट्रैक को युवा बेहद पसंद करते हैं, इनके RIDE IT, SCANDEL जैसे कई सॉन्ग लाखों दिलों पर राज करते हैं, MR.UK अपने फैंस के लिए बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स लेकर आते हैं, हाल ही में उनका न्यू सॉन्ग JUDAA रिलीज हुआ है, जिसने अलग ही तबाही मचाई हुई है.
यह भी पढ़ें: MR.UK का Scandal सॉन्ग चढ़ा युवाओं के सर
अपने फैंस को खुश कर करने लिए MR.UK अपने न्यू सॉन्ग्स का तोहफा उन्हें देते रहते हैं, उनके इस सॉन्ग की बात करें तो, इसमें MR.Uk के साथ अदिति टम्टा(Aditi Tamta) लीड रोल दिखी, वी़डियो की शुरुआत QUEEN FILM के फेमस डायलॉग से की गई है, जिसमें अदिति काफी सेड होकर MR.UK से कहती हैं कि मेरा तो इतना LIFE खराब हो गया, जिस पर MR.UK उन्हें हिम्मत रखने को कहते हैं, और फिर उन्हे HYPNOTIST कर एक खूबसूरत लोकेशन में ले चलते हैं, फिर जो होता है उसे देखने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा, तभी आप उस पूरे मूवमेंट को फील कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही धमाल मचा रहा MR.UK का न्यू सॉन्ग RIDE IT, इंटरनेट पर कर रहा ट्रेंड
वीडियो में MR.UK हर बार की तरह बेहद कूल नजर आ रहे है, वहीं अदिति ने भी अपने बोल्ड अंदाज से सभी को एट्रेक्ट किया, पर्पल सिल्ट कट ड्रेस के साथ खुले बिखरे बालों से अदिति ने अपने पूरे लुक को कंप्लीट किया जिसमें वे काफी गॉर्जियस लग रहीं है, सॉन्ग की CINEMATOGRAPHY तारीफे कबील है, बता दें इस सॉन्ग में दिख रही खूबसूरत लोकेशन उत्तराखंड स्थित मसूरी की हैं.
यह भी पढ़ें: विवादों में घिरा ‘मासूम सवाल’ फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान
JUDAA सॉन्ग को MR.UK ने अपने ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया है, MR.UK अपने साँग्स को गाने के साथ उसके लिरिक्स लिखने के साथ ही कंपोजिंग वर्क खुद ही संभालते हैं, उनके इस सॉन्ग में भी सिंगिग, लिरिक्स राइटिंग, के साथ ही कंपोजिंग वर्क उन्होंने ही संभाला है, जबकि इसे म्यूजिक PRINCE PRATAP द्वारा दिया गया है, इंडस्ट्री में भले ही MR.UK को अभी लंबा समय ना हुआ हो लेकिन बेहद कम समय में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने साँग्स से अच्छी खासी पपुलेरिटी कमा ली है.
Click here to see full song:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें