बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग से तो आप वाकिफ ही होंगे, शाहरुख जहां भी जाते हैं उनके फेैंस उनकी एक झलक पाने के लिए, उनके पीछे-पीछे हो लेते हैं, उनके चाहने वालों की कतार इतनी लंबी है कि जो शायद हम आपकी सोच से परे हो, लेकिन इस बार शाहरुख ने अपने फैंस के साथ कुछ इस तरह का व्यवहार कर डाला जिससे उन्हें अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: MR.UK का Scandal सॉन्ग चढ़ा युवाओं के सर
किंग खान के देश- विदेश में चाहने वाले हैं, लोग उनके एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, माैका मिलते ही फैंस अपने चहेते स्टार को घेर लेते हैं, उनके साथ एक शेल्फी लेने के लिए उनके बेताब रहते हैं, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान(ShahRukh Khan) अपने एक फैंस पर शेल्फी लेने को लेकर भड़क गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस कारण वो ट्रोलिंग का शिकार भी हुए.
यह भी पढ़ें: सलमान के नए सॉन्ग का टीजर आउट, उत्तराखँड के विजय और यूवी ने निभाई अहम भूमिका।
दअसल इस वायरल वीडियो में शाहरुख अपने बेटों आर्यन खान(Aryan Khan) और अबराम खान(Abraham Khan ) के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं, जहां उनका एक फैन सेल्फी लेने के लिए शाहरुख खान के करीब आकर उनका हाथ पकड़ लेता है, वह जबरदस्ती उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है, जिसे देख किंग खान भड़क जाते हैं, ऐसे में आर्यन आगे आकर अपने पिता को प्रोटेक्ट करते हैं और उनके साथ चलने लगते हैं, आर्यन खान का रिएक्शन देखकर लोग सोशल मीडिया पर अब आर्यन की खूब तारीफ कर रहे हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें