इन दिनों कुमाऊंनी गीतों ने चौतरफा धमाल मचा रखा है, आए दिन आपको कोई न कोई कुमाऊंनी गीत सुनने को मिल रहा होगा और गौर करें तो इनमें से कुछ गीतों में ANKIT RAWAT और SHIVANKSHA CHAND की जोड़ी अपको देखने को मिलेगी, मठू-मठू, प्रपोज, जैसें कई गीतों में इस जोड़ी ने सभी का दिल जीता और अब नए गीत धक-धक से एक बार फिर यह जोड़ी आप लोगों के बीच दिखी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: सलमान के नए सॉन्ग का टीजर आउट, उत्तराखँड के विजय और यूवी ने निभाई अहम भूमिका।
इस गीत को कौशल सिंह कौरंगा(KHUSHAL SINGH KORANGA) ने अपनी आवाज से सजाया है, इसके लिरिक्स पवन ग्रो द्वारा लिखे गए हैं, इसमें उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार असीम मंगोली(ASHEEM MANGOLI) ने संगीत दिया है, मिक्सिंग मास्टरिंग का A1 Music Factory ने किया, कौशल सिंह ने इस गीत में अपनी दमदार आवाज से फुल पवर दी है, इनकी आवाज में आया यह डीजे गीत को रिलीज हुए भले ही कुछ ही दिन हुए हैं और इस गीत ने हर फंक्शन में कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें: अंकित और आरती ने की रिस्ते की नई शुरूआत, बधाईयों का लगा तांता
कौशल की आवाज में आए इस गीत में डायरेक्शन का कार्य Bittufotography ने किया है, गाने के साथ ही कौशल सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है, इसकी जबरदस्त कोरियोग्राफी हर्षु बिष्ट ने की है, जिसे संपादन सूरज पटवाल द्वारा किया गया है, वहीं बता दें इस गीत में अंकित और शिवांक्षा के साथ के साथAbhihar Uk(Dance Group) ने बखूबी साथ दिया है, डीजे पैटर्न से तैयार इस Dhak Dhak गीत को दर्शक खूब इंजॉय कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।