सलमान के नए सॉन्ग का टीजर आउट, उत्तराखँड के विजय और यूवी ने निभाई अहम भूमिका।

0
सलमान के नए सॉन्ग का टीजर आउट, उत्तराखँड के विजय और यूवी ने निभाई अहम भूमिका।

इंडियन आइडल 10 का खिताब जीतने वाले सलमान अली के नाम से आप परिचित ही होंगे, अपनी आवाज के चलते उन्होंने आज आपना एक मुकाम हासिल किया है, इस शो को जीतेने के बाद अली के कई गीत आए जिन गीतों ने हर बार दर्शकों के दिलों को मोह लिया, और अब एक बार फिर आप लोग तैयार हो जाएये क्योंकि बेहद जल्द सलमान आप लोगों के बीच अपने नए गीत Ab Vo Milti Nahi लेकर आ रहे हैं जिसका टीजर जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इस गीत में ओम तरोनी ने पहली बार अपनी पत्नी संग की स्क्रीन शेयर, आप भी देखें

सलमान के इस नए गीत को एक से बढ़कर एक खूबसूरत लोकेशन के धनी उत्तराखंड की हासिन वादियों में फिल्माया गया है, वैंसे तो यह कोई नई बात नहीं है, उत्तराखंड में आए दिन किसी ना किसी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां बॉलीवुड सितारे पहुंचते हैं, लेकिन इस सॉन्ग में कमाल की बात तो यह है कि इसे उत्तराखंड के ही मशहूर कैमरा मैन यूवी नेगी(Yuvi Negi) और इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती ने निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें: नया लव सॉन्ग तेरी अँखियो माँ हुआ रिलीज, बॉलीवुड सॉन्ग्स को दे रहा टक्कर

विजय भारती(Vijay Bharti) और यूवी नेगी ने अपने ब्रिल्यन्ट वर्क से कई उत्तराखँडी गीतों को फिल्माया है, और अब लोगों की नजर उनके इस प्रोजेक्ट पर है, विजय भारती द्वारा समय समय पर उनके इस अपकमिंग सॉंन्ग को लेकर अपडेट किया गया, जिन्हें देख उत्तराखंड के दर्शक अब उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साईटेड हैं, उत्तराखंड के लोग उनके इस कार्य के लिए उन्हे लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं, जिस पर यूवी नेगी और विजय भारती ने सभी का आभार जताया है, वहीं आपको बता दें इस गीत की शूटिंग देहरादून, मसूरी जैसी खूबसूरत जगहों पर हुई है, इस सॉन्ग में सलमान अली(Salman Ali) ने आवाज दी है, जिसके लिरिक्स Anjaan Sagri ने लिखे हैं, और जारी टीजर के मुताबिक लीड रोल में Lucky DancerPurabi Bhargava नजर आ रहे हैं

यहां देखिए सॉन्ग की एक झलक:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version