आरती टम्टा संग फस्ट डेट को लेकर नर्वस नजर आए सिड, इमोशन्स को नहीं कर पाए कंट्रोल।

0
1154
आरती टम्टा संग फस्ट डेट को लेकर नर्वस नजर आए सिड, इमोशन्स को नहीं कर पाए कंट्रोल।

हाल ही में रिलीज हुए कुमाऊंनी गीत प्रीत की छुईं ने दर्शकों के मन को मोह लिया हैे, हर बार नए ट्रेक से दर्शकों के दिलों को लूट लेने वाले इंदर आर्य आप लोगों के बीच एक बार फिर अपने इस नए गीत की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आए हैं, इस गीत में जितनी तारीफ इंदर की होनी चाहिए उतने ही हकदार इसके लिरिक्स लिखने वाले महेश भट्ट भी हैं, जिसे संगीत अशीम मंगोली ने दिया, गीत, संगीत का मेल एक दम झुमाने वाला है, जिसे सुनकर आप खुद को नाचने से नहीं रोक सकेंगे.

यह भी पढ़ें: इस ब्योली ने रंगीली पिछोड़ी के बिना शादी करने से किया इंकार 

BD STUDIOS से आए इस गीत में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के युवा कलाकार सिड रतूड़ी(SID RATURI ) और आरती टम्टा(Aarti Tamta) लीड रोल में नजर आ रहे हैं, वीडियो की शुरूआत में सिड, आरती को दिए प्रपोजल का काई रिस्पांस ना मिलने पर काफी परेशान नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर अचानक से सिड को आरती की तरफ से एक लैटर आता है, जिसके बाद सिड खुशी से झुमते नजर आ रहे हैं, और सिड की इस खुशी की वजह क्या रही इसे जानने के लिए तो आपको पूरा गीत देेखना होगा, गाने में जहां इंदर आर्य ने अपनी आवाज से माहौल बनाए रखा तो वहीं दोनों कलाकारों के अभिनय और जबरदस्त डांस मूवस ने सभी को आखिरी तक बने रहने पर मजबूर किया.

यह भी पढ़ें: शिवांक्षा के प्रपोजल को अंकित रावत ने किया रिजेक्ट, पीछा छुड़ाते आए नजर।

कुमाऊंनी गीत मठु-मठु, प्रपोज जैसे कई गीतों का फिल्माकंन करने वाले BITTIFOTOGRAPHY ने इस गीत में भी फिल्मांकन कार्य संभाला, जिसे संपादन सूरज पटवाल ने किया है, बेहतरीन कोरियोग्राफी मोहित पाल ने की है, साथ ही इसे प्रोड्यूस महेश भट्ट और को-प्रोड्यूस सुभम कृष्णा डबराल, रमेश भट्ट,  नितेश भट्ट, शिवम डबराल द्वारा किया गया है, प्रीत की छुईं(Preet Ki Chhuwin) गीत को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रचिक्रियाएं मिल रही है, रिलीज होने के बाद से ही इस गीत ने लोगों के जुंबा पर कब्जा कर लिया है, दशर्क लगातार इंदर की आवाज और दोनों के कलाकारों के एक्ट की जमकर पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें पूरा गीत:     

http://https://youtu.be/hN1DJzOisQc

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।