बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आए दिन अपने अजब गजब ड्रैसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन लोगों की माने तो इस बार रणवीर ने अपने इस फैशन की हद पार कर दी है, दअसल हाल ही में रणवीर ने एक न्यूड फोटोशूट करवाया था, और जैसे ही वो फोटो सोशल मीडिया पर आई तो लोगों द्वारा रणवीर सिंह का मजाक बनने लगा कई लोग तो उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के बाद अब कैटरीना कोे मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज।
इंटरनेट पर रणवीर सिंह(RANVEER SINGH) की न्यूड तस्वीरों ने खूब बबाल काटा हुआ है, कई लोग रणवीर को इन फोटो के लिए जमकर लताड़ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच सेलेब्स अलग-अलग तर्क देकर उन्हें डिफेंड करने की कोशिश कर रहे हैं, यह मामला इतना बढ़ रहा है कि अब इसने तूल पकड़ लिया है, यही कारण है कि अब उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है और अब मुंबई के चैंबूर पुलिस थाने में ‘महिलाओं की भावनाएं आहत’ करने जुर्म में अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है, रणवीर के इस फोटोशूट(PHOTOSHOOT) से भड़के लोग अब रणवीर सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा जल्द देंगी रिलेशनसिप अपडेट, वीडियो के जारिए करेंगी खुलासा ।
बता दें कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा वहीं अब रणवीर के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना या कृत्य करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली हैं.
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।