नशे में धुत संजू सिलोड़ी का वीडियो आया सामने, यहां देखें पूरा वीडियो।

0
320
नशे में धुत संजू सिलोड़ी का वीडियो आया सामने, यहां देखें पूरा वीडियो।

उत्तराखंड में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में उत्तराखंडी एक्टर संजू सिलोड़ी नशे में धुत दिखाई दे रहें है, उनकी इस वीडियो पर यूट्यूब में उनके फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, आगे विस्तार से जानिए आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में.

यह भी पढ़ें: शिवांक्षा के प्रपोजल को अंकित रावत ने किया रिजेक्ट, पीछा छुड़ाते आए नजर।

लंबे समय से उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के कई हिट गीतों में नजर आ चुके संजू सिलोड़ी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियों में संजू नशे में चूर नजर आ रहे हैं, अब आप सोच रहे होंगे की आपके चहिते संजू ऐसा कैंसे कर सकते हैं, तो चलिए ज्यादा सस्पेंस क्रिएट ना करतें हुए आपको बता दे हैं कि संजू सिलोड़ी का नया गीत Sirmati Ji Ni Chutdi Daru रिलीज हुआ है जिसमें वो एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है

यह भी पढ़ें: इंदर आर्य के इस गीत से झूम उठा पूरा नैनीताल

गीत में संजू सिलोड़ी(Sanjay Silodi) के साथ दिव्या नेगी(Divya Negi) मुख्य भूमिका नजर आ रहे हैं, यह जोड़ी  ब एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ रही है, इससे पहले भी इन दोनों को कई गीतों में साथ देखा गया है, हर गीत में दर्शकों द्वारा इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, वहीं उनके इस गीत की बात करें तो इसमें यह जोड़ी दंपत्ति की भूमिका में नजर आ रही है, जिसमें शुरूआत में दिखाया गया है कि संजू दवा और दारू में दारू चुनते हैं, लाख कोशिशों के बाद भी संजू दारू से पीछा नहीं छूटा पा रहे हैं, जिसे देख उनकी श्रीमती यानि दिव्या काफी परेशान नजर आई, दोनों की कलाकार मंझे हुए कलाकार हैं, उनकी अदाकारी हर किसी का दिल जीत लेती हैं, और ऐसा ही इस गीत में भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: खूबसूरत वादियों में हसीना की काली आखियों के टशन के दीवाने हुए अंकित

इस गीत को गाने के साथ ही इसके जबरदस्त लिरिक्स समीर सिंह ने लिखे हैं, इसी के साथ कंपोजिंग वर्क भी समीर ने संभाला, संगीत दून स्टूडियो द्वारा दिया गया है, वा मिक्सिंग और मास्टिंग का कार्य हर्षित जोशी ने किया है, वीडियो का खूबसूरत फिल्मांकन गोविंद चमोली ने और CRAB BAWA ने किया है, डायरेक्शन और एडिट गोविंद चमोली द्वारा किया गया है, प्रोड्यूस फौजी दयाल मेहरा के किया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

 

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।