कुमाऊंनी गायक इंदर आर्य और ज्योति आर्य की जोड़ी में कई सुपरहिट गीत आए हैं, जिनकी गूंज हर शादी पार्टियों में बरकरार है, उनकी इस हिट लिस्ट में एक नाम उनके BEAUTIFUL गीत भी शुमार है, जिसे प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया था, गीत का ऑडियो दर्शकों के बीच धमाल मचाने में कामयाब भी रहा, दर्शकों से मिले जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए इंदर आर्य अब इसका वीडियो लेकर आए हैं, जिसे लेकर लगातार कमेंट बॉक्श पर तारीफों की बौछार हो रही है.
यह भी पढ़ें: खूबसूरत वादियों में हसीना की काली आखियों के टशन के दीवाने हुए अंकित
ब्यूटीफुल गीत के ऑडियो ने ही एक दिन में हजारों व्यूज बटोर लिए थे, बेहद तेजी से इस गीत ने मिलीयन व्यूज कमाए, दर्शकों से इस गीत को काफी जबरदस्त रिस्पासं मिला था, जिसके बाद अब इंदर अपने फैंस के लिए इसका पूरा वीडियो लेकर आए हैं, गीत को इंदर आर्य के साथ ज्योति आर्य(JYOTI ARYA ) ने अपनी आवाज दी है, इसके लिरिक्स जगदीश चंद्र ने लिखे हैं, इस गीत को DJ A Virus ने संगीत से सजाया है, मशहूर संगीतकार सुभाष पाण्डे ने इस गीत को बेहतरीन रिदम दिया है जो लोगों को नाचने पर मजबूर कर देता है, दर्शक लगातार गीत संगीत को लेकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर साथ नजर आई यह कंट्रोवर्सियल जोड़ी, ठुमका गीत पर हुए थे ट्रोल।
ब्यूटीफुल(Beautiful) गीत के वीडियो को इंदर आर्य के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जिसमें अभिषेक गुसांई(ABHISHEK GUSAIN) और लक्ष्मी आर्य(LAXMI ARYA) लीड में नजर आ रहे हैं, इसके कॉन्सेप्ट की बात करें इसमें अभिषेक और लक्ष्मी के बीच रोमांस को दर्शाया गया है, वीडियो में अभिषेक, लक्ष्मी की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे है, दोनों की जोड़ी एक साथ काफी प्यारी दिख रही है, ऑडियो के बाद अब दर्शक इसके वीडियो को भी पसंद कर रहे हैं, वहीं आपको बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन BITTUFOTOGRAPHY ने किया है, सूरज जोशी ने वीडियो को एडिट किया है व प्रोड्यूस इंदर आर्य(INDER ARYA) द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें