एक बार फिर साथ नजर आई यह कंट्रोवर्सियल जोड़ी, ठुमका गीत पर हुए थे ट्रोल। 

0
एक बार फिर साथ नजर आई यह कंट्रोवर्सियल जोड़ी, ठुमका गीत पर हुए थे ट्रोल। 

धारा प्रोडक्शन से नया गीत इंस्टा मां रिलीज हुआ है, गीत में इन दिनों ठुमका गीत से सुर्खियों में बनी जोड़ी नताशा शाह और प्रशांत गगोडिया एक बार फिर साथ नजर आए, आगे जानिए इस गीत को दर्शकों से कैसा मिल रहा है रिस्पांस.

यह भी पढें: चैता की चैत्वाल के बाद अब अमित सागर लाएंगे धमाकेदार जागर ‘हे ला बाबा’

हिलीवुड इंडस्ट्री की कॉन्ट्रोवर्सी(CONTROVERSY) क्वीन नताशा शाह(NATASHA SHAH) जो समय समय पर लोगों को खुद को ट्रोल करने का मौका दे देती है, चमोली की परिधान पर किए कॉमेंट के बाद एक बार फिर नताशा का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दरअसल हाल ही में रिलीज हुए उनके गीत ठुमका के फिल्माकंन को लेकर काफी विरोध हुआ पर महज उस गीत का भाग होने के कारण लोग नताशा को भी लताड़ने लगे जिसके बाद नताशा के आए बयान पर सब भड़क गए, जिस वजह से इस पूरे विवाद ने तूल पकड़ लिया, उससे लगा कि शायद अब इंडस्ट्री में नताशा की दाल नहीं गलने वाली, लेकिन कहते हैं आपका टैंलेट एक ऐसी चीज है जो आपको हर जगह बनाए रखता है, औऱ ऐसा ही कुछ नताशा के साथ दिखा, विवादों से फंसे ठुमका(THUMKA) गीत के बाद नताशा शाह और प्रशांत गगोडिया की जोड़ी ने एक बार फिर नए गीत इंस्टा मां(INSTA MAA ) में स्क्रीन शेयर की, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: नताशा के बाद अब ठुमका गीत से अंकित रावत ने बटोरी सुर्खियां, यहां पढ़ें पूरी खबर।

धारा प्रो़डक्शन(Dhara Production) से इस गीत को जारी किया गया है, इस गीत को उत्तराखंडी गायक दिलीप अंजवाल ने अपने स्वर दिए हैं, लिरिक्स लिखने के साथ जिसमें रैप का छौंक राजा ने डाला है,इसे संगीत सैलेंद्र शैलू ने दिया, गायिकी के साथ मिक्सिंग मास्टिंग का कार्य दिलीप अंजवाल द्वारा किया गया है, गीत का जबरदस्त डायरेक्शन महेश पाल ने किया है, इंस्टा मा गीत की कोरियोग्राफी सतीश ओलिवर ने की, इसका फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य महेश पाल ने संभाला, वा प्रोड्यूस राजा द्वारा ही किया है

यह भी पढ़ें: नेगी दा के स्याली रामदेइ गीत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा गीत।

गीत के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें नताशा शाह और प्रशांत गगोडिया(PRASHANT GAGODIYA ) लीड रोल में देखे,वीडियो में नताशा ने अपने वेस्टन और इंडियन लुक को शो किया जिसमें वो काफी सुंदर नजर आई, इन दिनों सोशल मीडिया सबकी जिंदगी में अहम भूमिका रखने लगा है, इस प्लेटफॉर्म से कई जोड़ी भी बनी हैं, और इसी कॉन्सेप्ट को दिलीप अंजवाल के इस गीत मॆं दिखाया गया है, इस गीत में प्रशांत और नताशा की लवस्टोरी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से शुरु होती नजर आ रही है,  दोनों की प्यारी सी केमिस्ट्री वीडियो मे बखूबी देखने को मिली, हालांकि नताशा गीत में प्रशांत से नाराज भी दिखीं पर बोलते है एक कपल ज्यादा देर एक दूजे से नाराज नहीं रह सकते और ऐसा ही इस गीत में भी देखने को मिला, दर्शकों द्वारा इस जोड़ी को और गीत संगीत की जमकर तारीफ हो रही है.

यहां देखें पूरा गीत:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें

Exit mobile version