बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन, दर्शकों से मिला भरपूर प्यार।

0
404
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन, दर्शकों से मिला भरपूर प्यार।

उत्तराखंड के सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने वाली गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन जिसने उत्तराखंड के लोगों की सालों पुरानी मानसिकता को बदला यह फिल्म जब रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में फिल्म को देखने पहुंची भीड़ जिसे देख हर कोई हक्का बक्का रह गया, इस फिल्म ने कही कही उन सभी लोगों को कनेक्ट किया जो पहले अपनी ही बोली भाषा पर बनी फिल्मों को नजरअंदाज करते थे, आज वही लोग लंबी लंबी लाइनों में लग कर गढ़वाली फिल्मों को देख रहे है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा धनराज का नया गीत, यहां देखें पूरा वीडियो।

महेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित उत्तराखंडी फीचर फिल्म खैरी का दिन की कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित केप्राइड हॉल में पहली स्क्रीनिंग रखी गई थी,  जहां इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला, जिसके बाद यह फिल्म देहरादून के राजपुर रोड स्थित सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में लगी, यहां भी इस फिल्म ने अपने हिट का दबदबा बनाए रखा, दोनों जगहों से भरपूर प्यार मिलने के बाद इस फिल्म को ऋषिकेश के रामा पैलेस पर लगाया गया और वहां भी इस फिल्म ने अपने नाम का डंका बजया भारी संख्या मे इस फिल्म को देखने पहुंचे लोगों को देखते हुए, और लोगों का फिल्म के प्रति काफी अच्छा रूझान सामने आया, तीन सप्ताह सफलता पूर्वक रामा पैलेस में दर्शकों का दिन जीतने के बाद अब चौथे सप्ताह भी इस फिल्म का प्रदर्शन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नई फिल्म नीति का ड्राफ्ट तैयार, 30 जुलाई तक आम जनता के मांगे सुझाव।

देवभूमि में अब समय के साथ साथ उत्तराखंड की फिल्मों की बिगड़ी दशा में एक भारी बदलाव देखने को मिला और सबसे अच्छी बात इसमें यह रही की उत्तराखंड इंडस्ट्री की कभी सुध ना लेने वाली सरकार ने भी अब अपने हाथ आगे बढ़ा दिए हैं, उनके इस प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है, जिससे अब इंडस्ट्री उनसे कई उम्मीदें लगाने लगी है, जिसके जवाब में सीएम द्वारा एक्शन लेने की बात भी कही गई है.

यह भी पढ़ें:  फौजी जोशी की आवाज में रिलीज हुए नए गीत ‘दी गे रुमाल अपणी’ ने मचाया धमाल

खैरी का दिन(Kheri Ka Din) एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें एक परिवार के बीच हो रहे उतार चढ़ाव को दिखाया गया है, खैरी का दिन यानी कष्ट भरे दिन, ठीक इसी कॉन्सेप्ट पर यह पूरी फिल्म है, फिल्म में राजेश मालगुडी, गीता उनियाल(Geeta Uniyal),बलदेव राणा, पूजा कला और पुरुषोत्तम जेठुरी मुख्य किरदार में दिखे, इसी के साथ फिल्म में अन्य कलाकार रमेश रावत, सतेंद्र, रावत,रीता गुसाईं भंडारी, निशा भंडारी, रणवीर सिंह चौहान, सुभांगी देवली, गोकुल पंवार, विक्रम बिष्ट, इंद्रा भट्ट, रोशन उदाध्यय ,सतेश्वरी भट्ट,आयुष ममगाईं, प्रज्ज्वल ममगाईं भी नजर आए, जिनके अभिनय ने सबका दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: पन्नू की आवाज में नया गीत छैला बिलोरी रिलीज, आवाज के दीवाने हुए दर्शक।

फिल्म निर्माता निर्देशक अशोक चौहान(Ashok Chauhan) हैं जिन्होंने इससे पहले सुपर हिट फिल्म औंसी की रात, गंगा का मैती, रामी बौराणी, जुन्याली रात जैंसी कई फिल्मों का निर्देशन वा डायरेक्शन किया है, उनकी फिल्म में दर्शकों के लिए एक बेहद अच्छा मैसेज रहता है, यही वजह है कि उनकी फिल्मों को दर्शक देखना पसंद भी करते हैं, सालों बाद अगर उत्तराखंड में किसी फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला तो वो गढ़वाली फीचर फिल्म खैरा का दिन है, और उत्तराखंड में किसी फिल्म को ऐसा रिस्पांस मिलना, यहां के फिल्म निर्माताओं के लिए किसी सपने से कम नहीं, इसी की बदौलत अब यहां बेक टू बेक फिल्मों की रिलीजिंग का सिलसिला शुरु हो गया है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।